सबसे अच्छा BSNL Recharge प्लान कौन सा है? जाने…

प्राइवेट कम्पनियों द्वारा रिचार्ज महंगे किये जाने की वजह से लाखों लोग अपनी सिम बीएसएनएल BSNL (भारत संचार निगम लिमिटेड) मे पोर्ट करा रहें है, जो की भारत सरकार की कंपनी है, लेकिन क्या इंटरनेट के इस दौर मे जहाँ विदेशों मे 6G लॉन्च हो चूका है, उस ज़माने मे BSNL की सिम लेना क्या आपके लिए लाभकारी रहेगी या नहीं, ये हम आज आपको बताएँगे।

आज के समय BSNL 4G सेवाएं उपलब्ध करता है वो भी कुछ ही जगह तो अगर आप BSNL की सिम लेने की या फिर पोर्ट कराने की सोच रहे हैं, तो पहले आप यह पता करलें की आपके छेत्र मे BSNL का नेटवर्क किस तरह का आता है, अगर BSNL आपके छेत्र मे अच्छा नेटवर्क उपलब्ध कराता है, तो फिर आपको जरूर BSNL के साथ जाना चाहिए क्योंकि BSNL से सस्ता रिचार्ज और किसी भी कंपनी का नहीं है।

BSNL क्या – क्या सर्विसेज देता है ?

BSNL हर रोज अपनी सर्विस मे सुधार कर रहा है, अभी के समय BSNL काफ़ी छेत्रों मे 4G सर्विस देता है, जिसमे आप अच्छी तरह से इंटरनेट इस्तेमाल कर सकते हैं और कालिंग भी कर सकते हैं।

BSNL का आगे का प्लान क्या है ?

BSNL 2024 के अंत तक अपने 112000 टावर्स लगाकर अपनी 4G सर्विस पुरे भारत मे पहुंचाएगा और 2025 मे 5G सर्विस लॉन्च कर – कर टेलीकम्युनिकेशन कम्पनीज की लिस्ट मे फिरसे अपनी जगह बनाएगा और भारत के लोगों को एक सस्ता और अच्छा नेटवर्क उपलब्ध कराएगा।

BSNL सिम किसको लेनी चाहिए ?

  • अगर आप एक हाउसवाइफ हैं और सहर मे रहती हैं, तब आपको BSNL जरूर लेना चाहिए क्योंकि सेहरों मे BSNL का नेटवर्क काफ़ी अच्छा आता है।
  • अगर आप सिर्फ फ़ोन मे बात करते हैं, यानि की आप ज्यादातर सिर्फ कालिंग ही करते हैं, तब आपको जरूर BSNL के साथ जाना चाहिए क्योंकि BSNL की कालिंग सर्विस काफ़ी अच्छी है।
  • या आप बहुत कम इंटरनेट का इस्तेमाल करते हैं, यानि की सिर्फ व्हाट्सप्प, फेसबुक या इंस्टाग्राम का बस इस्तेमाल करते हैं तो फिर आपको BSNL के साथ जाना चाहिए।
  • लेकिन ध्यान रखें यदि आप सहर मे रहते हैं, तो जरूर BSNL का प्लान लें क्योंकि सेहरों मे इनका नेटवर्क बहुत अच्छा आता है जिससे के आप अच्छी तरह से अपने प्लान का फायदा उठा पाएंगे

BSNL के प्लान जो आपको लेने चाहिए

BSNL के प्लान हर राज्य के हिसाब से अलग अलग हैं, इस लिए हमने यह लिस्ट बनायी है जिसमे BSNL के कुछ सबसे अच्छे और किफायती प्लान्स आपके लिए बतायें है।

जो की आप ले सकते हैं

पहला प्लान – ₹699 = (अनलिमिटेड वॉइस कॉल और 2 GB डाटा / दिन – 180 दिनों के लिए )

दूसरा प्लान – ₹999 = (अनलिमिटेड वॉइस कॉल और 3 GB डाटा / दिन – 365 दिनों के लिए )

तीसरा प्लान – ₹1499 = (अनलिमिटेड वॉइस कॉल और 4 GB डाटा / दिन – 365 दिनों के लिए )

आप BSNL की सिम कहाँ से ले सकते हैं ?

BSNL अपने सिम की होम डिलीवरी भी करता है, इसके लिए आपको एक ऑनलाइन प्रोसेस करके सिम आर्डर करनी पडती है, लेकिन अगर आप ऑनलाइन आर्डर नहीं कर पाते तो आप अपने नजदीकी BSNL सेंटर मे जाकर भी सिम ले सकते हैं !

FAQ

Q. सबसे अच्छा बीएसएनएल रिचार्ज प्लान कौन सा है?

A. बीएसएनएल के 249 रुपये वाले प्लान में 45 दिनों की वैधता ऑफर की जाती है।

Q. बीएसएनल का 28 दिन का रिचार्ज कितने का होता है?

A. 108 रुपये में 28 दिन का रिचार्ज प्लान

Q. क्या मैं बीएसएनएल को केवल वैधता के लिए रिचार्ज कर सकता हूं?

A. बीएसएनएल वैधता रिचार्ज एक प्रकार का रिचार्ज है जो आपके बीएसएनएल प्रीपेड कनेक्शन की वैधता बढ़ाता है। आप ₹75 से शुरू होने वाले बीएसएनएल वैधता विस्तार रिचार्ज के साथ अपने बीएसएनएल प्रीपेड कनेक्शन प्लान को बढ़ा सकते हैं।

Leave a comment