तिलकपुर जागेश्वरनाथ शिव मंदिर का इतिहास..

तिलकपुर शिव मंदिर का इतिहास..

उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले के नेशनल हाईवे पर स्थित प्रमुख शिव मंदिरों में से एक तिलकपुर के जागेश्वरनाथ शिव मंदिर को माना जाता है। यहां पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु हर सोमवार को जलाभिषेक करते हैं।

श्रावण मास में इसकी महत्ता और बढ़ जाती है। श्रावण मास के सोमवार को यहां भारी भीड़ देखने को मिलती है।

मंदिर का इतिहास

नेशनल हाईवे 28 से सटा बाबा जागेश्वरनाथ धाम पूरी तरह से शिव मन्दिर के रूप जाना जाता है। जन सूक्तियां के आधार पर यह पौराणिक मन्दिर में से एक माना जाता है। लोगो का मानना है की यहा शिवलिंग की स्थापना महर्षि वशिष्ट द्वारा किया गया था।

लोगों बताते हैं कि पुराने वक्त में शासकों द्वारा शिवलिंग की खुदाई का काफी प्रयास किया गया था, लेकिन लोगों की श्रद्धा एवं शिव के अपार शक्ति के आगे शासको को असफलता मिली। स्थानीय लोग का कहना है की ग्रामीणों ने लहा पर पत्थर की एक शिला देखा जिससे शिवलिंग के रूप में लोगों ने पूजा अर्चना प्रारंभ कर दिया। जो लगातार श्रद्धा का एक केंद्र बन चुका है। यह मंदिर शिव मंदिर के रूप में जाना जाता है। यहां सावन मास, अधिक मास तेरस के साथ ही साथ महीने के हर सोमवार को शिव भक्ति का भारी भीड़ देखने को मिलती है।

मार्ग

गोरखपुर – फैजाबाद राष्ट्रीय मार्ग (National Highway) पर बस्ती जिले के कप्तनगंज गोटवा के बीच स्थित तिलकपुर शिव मंदिर (Tilakpur Shiv Temple) पर मोटर साइकिल, टैक्सी, सरकारी व प्राइवेट बस के अलावा आप अपने निजी वाहन से मंदिर पर पहुंच सकते हैं।

लोगों की श्रद्धा

यह मंदिर लंबे समय से काफी लोकप्रिय है। मंदिर की लोकप्रियता का प्रमाण यह है भी है कि यहां भगवान शिव के दर्शन के लिए मंदिर में आना वाला प्रत्येक श्रद्धालु अपनी मनोकामनाओं के पूरा होने की उम्मीद लेकर आता है। और उनकी मनोकामना पूरी भी होती है।

विजय मिश्रा

क्षेत्र में बाबा की कृपा से कोई भी प्राकृतिक आपदा नहीं आती है। मंदिर में मेले के आयोजन पर हजारों की संख्या में भक्त यहां आते हैं और मनौती मांगते हैं। – राम ज्ञान

इस मंदिर में स्थानीय श्रद्धालुओं के अलावा दूर दराज से जो भी लोग आते हैं। और मन्नत मांगते है सबकी मनोकामना पूर्ण होती है।

Q. तिलकपुर जागेश्वरनाथ किस देवी देवता का मंदिर है?

A. भगवान शिव का

Q. तिलकपुर जागेश्वरनाथ मंदिर कहा स्थित है?

A. उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले के विकास खंड कप्तानगंज के नेशनल हाईवे पर

Q. आने जाने का मार्ग

A. मोटर साइकिल, टैक्सी, सरकारी व प्राइवेट बस के अलावा आप अपने निजी वाहन से

Leave a comment