शुगर बढ़ने और अनियंत्रित रक्तचाप की वजह से नहीं हो पाया ऑपरेशन
बस्ती। जिले के कप्तानगंज थाना क्षेत्र में मंगलवार की रात महुलानी गांव में गोलीकांड में घायल ठेकेदार की हालत नाजुक बताई जा रही है। पीठ से होते हुए गोली उसके सीने में जा फंसी।
मेडिकल कॉलेज रेफर
रात में ही उसे मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। पुलिस ने घायल की पत्नी नूरतारा की तहरीर पर बैरागल निवासी सिराज और दो अन्य पर केस दर्ज किया।पुलिस कई लोगों को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ भी कर रही है।बुधवार को ऑपरेशन के लिए घायल ठेकेदार को लखनऊ मेडिकल कॉलेज के ऑपरेशन थियेटर में ले जाया गया। मगर, ब्लड प्रेशर लगातार घटने-बढ़ने और शुगर लेबल ज्यादा होने की वजह से ऑपरेशन नहीं हो सका।
डॉक्टरों के मुताबिक
डॉक्टरों के मुताकारिक है शुगर का स्तर सामान्य होने पर ही ऑपरेशन संभव है। घायल ठेकेदार के घर पर रिश्तेदारों और सगे-संबंधियों का तांता लगा रहा। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए रातभर पुलिस टीमें दबिश देती रही। मगर, सफलता नहीं मिल सकी।
एसएचओ ने बताया कि
एसएचओ उपेंद्र मिश्र ने बताया कि अभी परिवार के लोग अस्पताल में हैं और आरोपी का परिवार फरार है। इसलिए अभी गोलीकांड के पीछे की वजह स्पष्ट नहीं हो पा रहा है। जांच की जा रही है।