बस्ती। जिले के भानपुर तहसील के साड़ी हरनाम गांव में लंबे समय से सरकारी भूमि पर हुए अतिक्रमण पर गुरुवार को प्रशासन का बुलडोजर चला। तहसील प्रशासन ने पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचकर अतिक्रमण को खाली कराया। गांव निवासी संजय चौधरी पुत्र जमुना प्रसाद ने तहसील प्रशासन को शिकायती पत्र देकर अवगत कराया कि गांव के कुछ लोगों ने सरकारी भूमि पर अतिक्रमण कर लिया है।
इसके चलते कई परिवार के लोगों का आवागमन नहीं हो पा रहा है। यदि सरकारी भूमि पर अतिक्रमण खाली कर दिया जाए तो आवागमन के लिए लोगों को रास्ता मिल जाएगा।
तहसील स्तरीय
पूरे मामले का तहसील स्तरीय अधिकारियों के द्वारा जांच कराया गया और उसके बाद तहसीलदार पंकज गुप्ता ने नायब तहसीलदार पूजा वर्मा, राजस्व निरीक्षक विनोद कुमार शुक्ल, लेखपाल हीरालाल, उदित नारायण सिंह, अमरीश की टीम गठित कर अतिक्रमण खाली कराने का आदेश दिया।गुरुवार को दोपहर नायव तहसीलदार पूजा वर्मा टीम के साथ मौके पर पहुंची और सरकारी भूमि पर हुए अतिक्रमण को खाली करवाया।
शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस
इस दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए गौर थाने के चौकी प्रभारी टिनिच विजय यादव पुलिस फोर्स के साथ मौजूद रहे।कार्रवाई के बाद सतर्क हुई पुलिसः गौर थाना क्षेत्र के साड़ी हरनाम गांव में तहसील प्रशासन द्वारा सरकारी भूमि पर हुए अतिक्रमण को खाली कराने के बाद स्थानीय पुलिस सतर्क हो गई है।
सरकारी भूमि पर लंबे समय से कब्जा
सरकारी भूमि पर लंबे समय से कब्जे को खाली करवाने को लेकर दो पक्षों में तनाव चल रहा है। ऐसे में प्रशासन की कार्रवाई के बाद देनों पक्षों में किसी तरह का विवाद न हो, इसको लेकर पुलिस ने साड़ी हरनाम गांव में अपनी निगरानी बढ़ा दी है। दोनों पक्षों की गतिविधियों पर लगातार पुलिस की नजर बनी हुई है।