बस्ती। जिले के गौर थाना क्षेत्र के महुआ डाबर गांव निवासी व्यक्ति मार्ग दुर्घटना में घायल हो गए थे। गुरुवार को जिला अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई।
बीते सोमवार को महुवा डाबर निवासी उमेश सिंह पुत्र शिव नारायण किसी कार्य से बाइक से गोंडा के खोड़ारे थाना क्षेत्र के गौराचौकी जा रहे थे। वह गौरा चौकी बाजार पहुंचे थे कि सामने से आ रही बाइक से टक्कर हो गई। बभनान चौकी के एसआइ राजेंद्र यादव ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। वहीं घटना से परिवार के लोगों का रो रो कर बुरा हाल है।