बस्ती। जिले के कप्तानगंज थाना क्षेत्र के बरहटा के निवासी 50वर्षीय राम किशोर गुप्ता पुत्र रामसुंदर गुप्ता साइकिल से शराब के नशे में घर लौट रहे थे कि गांव के समीप सड़क किनारे साइकिल से गिर कर मौत हो गई।
मृतक की पत्नी जनक नंदनी और 13 वर्षीय बेटा है। राम किशोर गुप्ता को शराब पीने की लत थी। गांव के चौकीदार पर चाकू से हमला के मामले में जेल से पैरोल पर आया था।परिजनों ने बताया कि राम किशोर गुप्ता गुरुवार की देर शाम घर नहीं आया था, जिसके बाद उन्होंने उसकी तलाश शुरू की।
शुक्रवार की भोर में सड़क पर लोगों का आवागमन शुरू हुआ, तो सड़क किनारे राम किशोर गुप्ता का शव दिखाई दिया। परिजनों ने घटना की सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद प्रभारी निरीक्षक उपेंद्र मिश्र और उनकी टीम मौके पर पहुंची और घटना की जांच शुरू की।
प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि मृतक साइकिल में फसा हुआ था सिर पर चोट आई है, प्रथमदृष्टि में साइकिल से गिरकर मौत का कारण पता चलता है, विधिक कार्रवाई के कर पीएम के लिए भेज दिया गया। रिपोर्ट के बाद मौत का सही कारण पता चलेगा।