बस्ती। बच्चेदानी के ऑपरेशन के दौरान एक महिला के पेशाब की नली को ही डॉक्टर ने काट दिया। घटना के पीड़िता की हालत चिंताजनक है। पूरा मामला बस्ती जिले के कुदरहा इलाके का है। इस खुलासे ने स्वास्थ्य विभाग (Health Departmnet) की नींद उड़ा दी है।
पूरा मामला
जिले के कुदरहा क्षेत्र में एक अप्रशिक्षित ने महिला की बच्चेदानी में गांठ का आपरेशन करते समय उसके यूरीन की नली काट दी। इससे महिला को यूरीन में परेशानी हो रही है।
पुलिस को तहरीर
जिल के लालगंज थानाक्षेत्र की पंडोहिया चकिया की गुड़िया ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसके पेट में दर्द हुआ तो कुदरहा स्थित एक अस्पताल पर गई। यहां जांच हुई तो अप्रशिक्षित ने बोला बच्चेदानी में गांठ बन रहा है। आपरेशन कर ठीक कर देंगे।
पीड़िता को भरोसा दिया कि इस प्रकार के आपरेशन यहां कर चुके हैं। भर्ती करके आपरेशन किया। बाद में पता चला कि ये लोग आपरेशन नहीं कर पाते और इस आपरेशन के जरिये सीख रहे थे।
लापरवाही के कारण
बताया कि आपरेशन के दौरान भी दर्द हुआ था। लापरवाही के कारण अब पेशाब कंट्रोल में नहीं रहता। कभी भी हो जाता है। अस्पताल गए और शिकायत किए तो वहां धमकी देकर भगा दिया गया।
मामला संज्ञान में: आने पर कुदरहा क्षेत्र में जांच की गई। जिस अस्पताल का नाम पीड़िता ले रही, वह मौके पर नहीं है। दूसरा अस्पताल खुला था और पंजीयन है। बीएचटी से मिलान किया गया तो दूसरे अस्पताल में ऐसा मामला नहीं आया था। अभी पीड़िता की ओर से कोई लिखित शिकायत प्राप्त नहीं हुई है।
– डा. एसबी सिंह, डिप्टी सीएमओ