मथुराः वाट्सएप पर वीडियो कालिंग के जरिए अश्लील तस्वीर बनाने वाले गिरोह ने भाजपा के विधायक पूरन प्रकाश को जाल में फंसाने की कोशिश की। वीडियो बनने से अनजान विधायक को इसकी जानकारी तब हुई, जब उन्हें ब्लैकमेल करने के लिए दिल्ली क्राइम ब्रांच के नाम से धमकी दी गई।
विधायक ने कोतवाली थाने में मुकदमा दर्ज करके छवि को धूमिल करने का आरोप लगाया है। भाजपा के वरिष्ठ नेता औरबलदेव के विधायक पूरन प्रकाश छठवीं बार विधायक चुने गए हैं। उन्होंने बताया कि सात जनवरी को वह लोक लेखा समिति की बैठक में भाग लेने के लिए वह लखनऊ में सरकारी आवास पर थे। रात साढ़े नौ बजे एक अनजान नंबर से वाट्सएप वीडियो काल आई। काल रिसीव करने पर एक युवती की अश्लील वीडियो शुरू हो गई, यह देख उन्होंने काल काट दी। आठ जनवरी को उनके मोबाइल पर काल आई।
दूसरी तरफ से बोलने वाले ने खुद को दिल्लीक्राइम ब्रांच का एसपी बताते हुए कहा कि उनका महिला मित्र के साथ अश्लील वीडियो (porn videos) इंटरनेट मीडिया में प्रसारित हो रहा है। इसके बाद फोन काट गया। नौ जनवरी को फिर उनके पास अनजान नंवर से फोन आया है। विधायक ने बताया, वह राजनीतिक व्यक्ति हैं। किसी के द्वारा साजिश कर छवि को धूमिल करने का प्रयास किया जा रहा है। इंस्पेक्टर कोतवाली देवपाल सिंह पुंडीर ने बताया, मुकदमा दर्ज कर दिए गए मोबाइल नंबरों की जांच शुरू कर दी है।