बस्ती। जिले के मुंडेरवा महादेवा मार्ग पर खेत से वापस घर जा रही भैसा पांडेय ग्राम पंचायत के केवटहिया पुरवा निवासिनी पवित्रा देवी बीते रविवार को देपहर करीब 12 बजे गन्ने से लड़े ट्रैक्टर-ट्राले की चपेट में आकर गंभीर हो गई।
घटना के बाद घायल को जिला अस्पताल बस्ती भेजा गया था। हालत नाजुक देख हैं गोरखपुर मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया था, जहां जहां इलाज के दौरान मंगलवार की सुबह उनकी मौत हो गई।
घटना के दिन आक्रोशित लोगों ने ट्राले को मौके पर रोक कर रास्ता जाम कर कार्रवाई के लिए प्रदर्शन भी किया था। पवित्रा अपने पीछे पुत्री गुंजा, करीना, महिमा, पुत्र चंदन व पति हजारी को छोड़ गई।