Shri Ram mandir: प्राण प्रतिष्ठा से पहले कैसे लीक हुई रामलला की खुली आंखों वाली तस्वीर?

By Arun Kumar

Published on:

Advertisements

प्राण प्रतिष्ठा से पहले कैसे लीक हुई रामलला की खुली आंखों वाली तस्वीर?

22 जनवरी हो प्राण प्रतिष्ठा होने जा रहा है इससे पहले प्रभु श्री राम जी की खुली आंखों वाली तस्वीर लीक हुई जिसके लिए मुख्य पुजारी सत्येंद्र दास ने की जांच की मांग की।

राम मंदिर के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास (Priest Acharya Satyendra Das) ने 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा से पहले रामलला की मूर्ति की खुली आंखों वाली तस्वीरें लीक होने के मामले में जांच की मांग की है। मंदिर के गर्भगृह (sanctum sanctorum of the temple) के अंदर रखी गई नई मूर्ति की पहली तस्वीर गुरुवार देर रात सोशल मीडिया (social media पर सामने आई थी।

इस तस्वीर में रामलला की आंखें पीले रंग के कपड़े से ढकी हुई थीं। इसके एक दिन बाद एक और तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल (viral on social media) हुई, जिसमें रामलला (Ramlala) अपने संपूर्ण रूप में देखे गए, उनकी आंखें ढकी हुई नहीं थी।

रामलला के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येन्द्र दास ने कहा, “प्राण प्रतिष्ठा (Dignity of life) के पूरा होने से पहले भगवान राम की मूर्ति (statue of lord ram) की आंखें प्रकट नहीं की जा सकतीं। सोशल मीडिया पर वायरल मूर्ति (viral idol) की तस्वीरों में, जिसमें भगवान राम की आंखें दिख रही हैं, वह असली मूर्ति नहीं है. अगर आंखें देखी जा सकती हैं तो आंखें किसने दिखाईं और मूर्ति की तस्वीरें सोशल मीडिया पर कैसे वायरल हो रही हैं, इसकी जांच की जानी चाहिए”।

बता दें कि विश्व हिंदू परिषद और राम मंदिर ट्रस्ट (Vishwa Hindu Parishad and Ram Mandir Trust) के पदाधिकारियों ने ऐसी कोई भी तस्वीर जारी करने से इनकार किया है।

Arun Kumar

Arun Kumar is a senior editor and writer at www.bhartiyasarokar.com. With over 4 years of experience, he is adept at crafting insightful articles on education, government schemes, employment opportunities and current affairs.

Leave a comment