8800mAh बैटरी, 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज के साथ अंडरवॉटर कैमरा, गिरने पर टूटेगा भी नहीं…

By Arun Kumar

Updated on:

Mobile : समय के साथ मोबाइल कंपनियां अपने आप को अपडेट करने के लिए कुछ नया कर दिखाने के लिए हमेशा तत्पर रहते हैं। अपने ग्राहकों को खुश करने के लिया हमेशा तैयार रहते हैं।

चर्चित स्मार्टफोन कंपनी ब्लैकव्यू (Blackview) ने Oscal Pilot 2 स्मार्टफोन लॉन्च (smartphone launch) किया। इसका स्मार्टफोन की बाहरी डिज़ाइन फोन (Design Phone) को बहुत मजबूत और टिकाऊ कर देता है।

इस Oscal Pilot 2 स्मार्टफोन को लेकर दावा किया जाता हैं कि इस स्मार्टफोन को आप माइनस 20 डिग्री तापमान (minus 20 degree temperature) से लेकर 60 डिग्री तापमान (60 degree temperature) तक इस्तेमाल कर सकेंगे।

इस फोन में दो स्क्रीन के साथ आप को 8800mh की बड़ी और टिकाऊ बैटरी मिलेगी। इस में प्रोसेसर मीडियाटेक G99 का है।

फोन की कीमत और सभी प्रमुख फीचर्स

Oscal Pilot 26.5-Inch Dual-screen & Dual-LED Flashlight
RAM + ROM8 +256
Resolution1080 x 2400 pixels
ProcessorMediaTek’s Helio G99
OSAndroid v14
Camera50 MP + 13 MP Dual Rear Camera
1440p @ 30 fps QHD Video Recording 32 MP Front Camera
Performance6nm G99 & Up to 24GB RAM
Better8800mAh
Phone weight368 Grams
Reat ₹23,990,
ColourBlack, Green, Orange

ब्लैकव्यू के Oscal Pilot 2 स्मार्टफोन में 8800mh के साथ ही इसे 45 वॉट की स्पीड से चार्ज (charge at speed) मिलेगा।

इस फोन में 50 megapixels का मुख्य कैमरा है। जो की सैमसंग का आइसोसेल GN5 सेंसर लगा मिलेगा। इस डिवाइस में एक अल्ट्रा-वाइड कैमरा (Ultra-wide Camera) भी है। इस के खास बात यह है की इस स्मार्टफोन में आप को दो एलईडी फ्लैश लाइट हैं।

Arun Kumar

Arun Kumar is a senior editor and writer at www.bhartiyasarokar.com. With over 4 years of experience, he is adept at crafting insightful articles on education, government schemes, employment opportunities and current affairs.

Leave a comment