बस्ती। उत्तर प्रदेश के बस्ती में एक रोचक मामला सामने आया है, जिसमें एक पति-पत्नी और एक पुलिस सिपाही शामिल हैं। महिला ने अपने पति पर दूसरी महिला से संबंध होने का आरोप लगाया है, जबकि पति ने पत्नी पर पुलिस सिपाही के साथ अवैध संबंध होने का आरोप लगाया है। इस मामले में पुलिस सिपाही पर तलवार लटक रही है, क्योंकि पति-पत्नी दोनों ने एक-दूसरे के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।
बस्ती में एक सिपाही ने शादीशुदा महिला को घुमाने ले जाने के बाद उसके पति ने दोनों को रोका। पति की पूछताछ पर सिपाही ने मारपीट की और धमकी दी। जिसके बाद पति ने एसपी से शिकायत कर करवाई कि मांग की है।
एसपी को दिए गए शिकायती पत्र में
एसपी को दिए गए शिकायती पत्र में महिला के पति ने आरोप लगाया है कि पुलिस लाइन में तैनात एक सिपाही से उसकी पत्नी रोज घंटों फोन पर बात करती है। मना करने पर सिपाही जेल भेजवाने की धमकी देता है। नए साल की पूर्व संध्या पर उसकी गैरहाजिरी में सिपाही उसकी पत्नी को घुमाने लेकर गया था। इसकी भनक लगने पर गांव के मुख्य रास्ते मेहनौना घाट मंदिर के पास इंतजार करने लगा। रात करीब नौ बजे कार से दोनों पहुंचे तो पूछताछ करने लगा।
अधिकारियों ने इस मामले का संज्ञान लिया है और आरोपों के आधार पर जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच और शिकायत के आधार पर पुलिस सिपाही पर कार्रवाई की गई है और उसे तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया गया है।
सीओ ने कहा
सीओ रूधौली ने आरोपित सिपाही पर कार्यवाही के बारे में जानकारी दी है। यह मामला जिले के लालगंज थाना क्षेत्र के कुदरहा चौकी से जुड़ा हुआ है।