यूपी के मथुरा से हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है. जहां पर एक टीचर ने अपनी पत्नी की हत्या करके मौत के घाट उतार दिया. इसके बाद खुद फांसी लगा ली. आइए जानते है पूरा मामला.
मथुराः पत्नी की गला घोंटकर हत्या करने के बाद पति ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या से पूर्व उसने पड़ोसी की छत पर एक मोबाइल चिप व पत्र फेंका। इसमें पत्नी के किसी से अवैध संबंध होने की बात लिखी है। चिप में पत्नी के झगड़ा करते वीडियो, प्रेमी से चेटिंग के स्क्रीन शाट हैं। घटना के समय पति ने पांच साल की बच्ची को दूसरे कमरे में सुला दिया था। पत्नी का मायका बलदेव व पति मूल रूप से राजस्थान के भरतपुर का निवासी है।
अवैध संबंध होने का शक
भरतपुर जिले के कुम्हेर कस्बा के गांव ताखा रारह निवासी दीपक निजी विद्यालय में शिक्षक थे। वह करीब छह वर्ष से मथुरा में हाईवे थाना क्षेत्र की कन्हैया कुंज कालोनी में पत्नी और बेटा तीन वर्षीय हिमांशू व पांच वर्षीय बेटी दीप्ति के साथ रहते थे। दीपक की पत्नी सविता घर के पास ही कास्मेटिक की दुकान व ब्यूटी पार्लर चलाती थी। दीपक को सविता पर किसी से अवैध संबंध होने का शक था। इसको लेकर दोनों में विवाद होता था। शनिवार रात्रि को भी दोनों में विवाद हुआ।
पुलिस के अनुसार
पुलिस के अनुसार, दीपक ने सविता की पहले गला घोंटकर हत्या की। इसके बाद पंखे पर फंदा कसकर जान दे दी। रविवार सुबह नौ बजे पांच वर्षीय बेटी दीप्ति जागी और दूसरे कमरे में आई तो नजारा देख चीख उठी।