बस्ती। जिले के वाल्टरगंज थाना क्षेत्र के धौरहरा गांव में एक विद्यालय के कमरे में जली हुई लाश मिलने से सनसनी फैल गई है आपको बताते चलें कि लाश के निकट लकड़ी रखी थी।
जले हुए शव को गांव के रहने वालों ने आज प्रातः देखा शव का केवल बीच का हिस्सा जला शव के पास जामवंत शर्मा का चप्पल मिला इस चप्पल के आधार पर उनकी पत्नी ने दावा किया है कि उनके पति का ही शव है उनके गले में चाभी का गुच्छा रहता था जो मौके पर प्राप्त हुआ है पुलिस सूचना पाते ही घटनास्थल पर पहुंच गई है ।