यूपी,फतेहपुर। उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिलें में 50 किलो मटर की चोरी का हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, बिंदकी कोतवाली क्षेत्र के कस्बे में सब्जी विक्रेता मोहम्मद आमीन की दुकान से चोर मटर की बोरी उठा ले गया. चोरी की घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है.
जिस आधार पर पुलिस ने चोर को दबोच लिया है. हरी मटर के दाम बढ़ने से मटर चोरी हो गई है, चोरी की घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें चोर दुकान में घुसकर मटर को बोरी में भरता हुआ नजर आ रहा है. पीड़ित के शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है।
बता दे कि चोरी तीन तारीख को हुई थी, बिंदकी कोतवाली क्षेत्र स्थित कस्बे में सब्जी विक्रेता मोहम्मद आमीन की दुकान से चोर ने 50 किलो मटर चोरी कर ली… अब सब्जी विक्रेता ने इस मामले में पुलिस को शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है
. कजियाना मोहल्ला निवासी मोहम्मद आमीन सब्जी का व्यापार कर अपने परिवार का भरण-पोषण करते हैं. कस्बे के तहसील रोड पर हनुमान मंदिर के बगल में आमीन की सब्जी की दुकान है. रोजाना की तरह अमीन 3 जनवरी की रात करीब 10 बजे अपनी सब्जी की दुकान बंद कर घर चला गया था. दुकान में अन्य सब्जियों के साथ बोरी में 50 किलो हरी मटर भी थी.
जब अमीन अगले दिन सुबह 7 बजे दुकान खोलने पहुंचे तो देखा कि मटर की बोरी गायब थी… चोरी हुई मटर की कीमत 2,250 रुपए थी. पुलिस ने इस मामले में अज्ञात चोर के खिलाफ BNS की धारा 303 (2) के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।