चौड़ा होगा घाटमपुर-साढ़ मार्ग, मिले 1.85 करोड़

By Arun Kumar

Published on:

Advertisements

कानपुर : साढ़-घाटमपुर रोडका सात किलोमीटर के शेष हिस्से का चौड़ीकरण करने के लिए शासन ने बजट जारी कर दिया है। लोक निर्माण विभाग ने भीतरगांव से साढ़ तिराहे तक सात किमी चौड़ीकरण का प्रस्ताव बनाकर भेजा था, शासन ने रोड निर्माण के लिए नौ करोड़ 26 लाख रुपये स्वीकृत कर दिए हैं। स्वीकृत बजट की पहली किस्त एक करोड़ 85 लाख रुपये की जारी कर दी। लोक निर्माण विभाग ने दो वर्ष पूर्व घाटमपुर से साढ़ तिराहे तक 23 किमी तक दो लेन सड़क निर्माण का प्रस्ताव भेजा था।

शासन ने घाटमपुर से भीतरगांव ब्लाक तक 14 किमी का प्रस्ताव स्वीकृत करते हुए 22.58 करोड़ रुपये का बजट जारी कर दिया था। साढ़े पांच मीटर चौड़ी रोड को सात मीटर करने का काम पीडब्ल्यूडी ने पूरा कर दिया है, लेकिन भीतरगांव ब्लाक मुख्यालय से साढ़ तिराहे तक लगभग सात किमी रोड का निर्माण नहीं हुआ था। मुख्य अभियंता रविदत्त कुमार ने बताया कि घाटमपुर से साढ़ तक सात मीटर चौड़ी सड़क बनाने के लिए दूसरे चरण का बजट स्वीकृत हो गया है। निर्माण कार्य जल्द शुरू किया जाएगा।

Arun Kumar

Arun Kumar is a senior editor and writer at www.bhartiyasarokar.com. With over 4 years of experience, he is adept at crafting insightful articles on education, government schemes, employment opportunities and current affairs.

Leave a comment