बाबा भवन भारती महाराज का इतिहास

आगरा। जिले के सैंया ब्लाक में स्थित लादूखेड़ा जो आगरा-ग्वालियर हाईवे से करीब पांच किलोमीटर पूरब दिशा में है। यहां स्थित है बाबा भवन भारती महाराज मंदिर। इसमें भगवान शिव अपने परिवार के साथ विराजमान हैं।

इस शिव मंदिर की स्थापना करीब 400/ वर्ष पूर्व संवत 1665 में मंदिर के तत्कालीन महंत बाबा भवन भारती ने की थी।

मंदिर का इतिहास

स्थानीय बुजुर्गों का कहना है कि लादूखेड़ाप्राकृतिक आपदाओं से बचाव के लिए बाबा भवन भारती ने शिव परिवार की स्थापना कराई थी। तब से इस क्षेत्र में ओलावृष्टि या अन्य कोई प्राकृतिक आपदा नहीं आती है। तभी यहां बाबा भवन भारती ने एक कुंड का निर्माण भी किया था। इसमें भरे हुए जल से भगवान शिव का अभिषेक किया जाता था।

मंदिर की विशेषता

इस मंदिर में दर्शन करने करीब 25 गांवों के लोग,आते हैं। यहां स्थित कुंड के पानी से स्नान करने से त्वचा संबंधित सभी रोग सही हो जाते हैं। इस मंदिर पर भाद्रपक्ष में एकादशी व बैसाख मास में पंचमी के दिन एक बड़े मेले का आयोजन किया जाता है। उसमें शिवजी का विशेष आह्वान होता है। महंत का मानना है कि बाबा भवन भारती मंदिर में स्थित शिवजी के दर्शन करने स्वयं आते हैं।

मंदिर की स्थापना करीब 400 वर्ष पहले संवत 1665 में हुई थी। यहां पर बाबा भवन भारती यज्ञ व तपस्या किया करते थे। उन्होंनेही भगवान शिव के परिवार की स्थापना की थी।

निरोत्तम दास महाराज, महंत

लादूखेड़ा क्षेत्र में बाबा की कृपा से कोई भी प्राकृतिक आपदा नहीं आती है। मंदिर में मेले के आयोजन पर हजारों की संख्या में भक्त यहां आते हैं और मनौती मांगते हैं।

कृष्ण कांत त्यागी, श्रद्धालु

FAQ

Q. किस देवी देवता का मंदिर है?

A. भगवान शिव

Q. बाबा भवन भारती महाराज कहा स्थित है?

A. आगरा के लादूखेड़ा में स्थित है।

Leave a comment