बस्ती। बभनाना नगर संबायत बभनान चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल युवक जिला की अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। शनिवार की रात करीब नौ बजे गौर थाना क्षेत्र के विशुनपुरा गांव निवासी 32 वर्षीय संजय अपने गांव के व्यक्ति के बाइक पर पीछे बैठकर बभनान से घर वापस आ रहा था। अभी वह बभनान नगर पंचायत के सुभाष नगर वार्ड के पासही पहुंचा था कि पीछे से आ रही तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्राली ने बाइक को चपेट में ले लिया।
दुर्घटना में वह गंभीर रूप से घायल हो गया। बाइक चालक बाइक से छिटक कर सड़क की पटरी पर जा गिरा, जिससे वह बाल-बाल बच गया। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने गंभीर रूप से घायल संजय को सीएचसी गौर पहुंचाया, वहां चिकित्सक ने हालत गंभीर देख जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जिला अस्पताल में देर रात उपचार के दौरान संजय ने दम तोड़ दिया। मृतक का पैतृक गांव तिलया गोंडा जनपद के खोड़ारे थाना क्षेत्र में स्थित है। वहां उनका भाई रहता है, जबकि संजय विशुनपुरा गांव में नेवासे पर रहता था।