Prem Mandir Vrindavan: वृंदावन के प्रेम मंदिर का इतिहास और विश्व प्रसिद्ध मंदिरों में इस की आखिर क्यों मान्यता..

Prem Mandir: उत्तर प्रदेश के मथुरा वृंदावन (Mathura Vrindavan) में स्थित यह प्रेम मंदिर (Prem Mandir) पूरे दुनियाभर में प्रसिद्ध है। यह मंदिर जितना ही भाव और आकर्षक है। लोग यहां पर आने के लिए दीवाने से रहते हैं।

इस मनमोहक मंदिर (beautiful temple) को देखने के लिए पूरे देश के साथ ही साथ विदेश से लोग इस मथुरा वृंदावन Prem Mandir में आते हैं। मंदिर की सुंदरता से हर कोई मंत्रमुग्ध हो जाता है. इसी वजह से भक्त यहां पर घंटो रूकने के लिए मजबूर हो जाते है। चलिए हम इस पोस्ट के माध्यम से आज प्रेम मंदिर के कुछ रोचक तथ्य बताते हैं। मंदिर में कुछ रहस्यमई बातें हैं जो शायद आपने ना सुनी हो।

कृष्ण – राधा और राम-सीता को समर्पित…

वृंदावन का ये प्रेम मंदिर (love temple) भगवान श्री कृष्ण – राधा और राम-सीता को समर्पित है।

इतिहास

आप जानकर हैरानी होगे कि इस विशाल प्रेम मंदिर की संरचना पांचवें जगदगुरु कृपालु महाराज (Fifth Jagadguru Kripalu Maharaj) द्वारा स्थापित किया गया था. मंदिर के निर्माण में एक हजार मजदूरों द्वारा इसे 11 वर्षो में तैयार किया गया था।

प्रेम मंदिर का उद्घाटन समारोह

भव्य औऱ खूबसूरत प्रेम मंदिर का निर्माण सन् 2001 में शुरू हुआ था जो कि इसका उद्घाटन 15 – 17 फरवरी 2012 हुआ।

प्रेम मंदिर सार्वजनिक रूप से कब खुला

फिलहाल उद्घाटन समारोह के तुरंत ही 17 फरवरी 2012 से ही इसे सार्वजनिक रूप से खोला दिया गया है।

प्रेम मंदिर की ऊंचाई

प्रेम मंदिर की ऊंचाई 125 फीट और लंबाई 122 फीट की हैं। अगर मंदिर की चौड़ाई की बात की जाए तो यह करीब 115 फीट की हैं जो की प्रेम मंदिर पूरी तरह से इटली से मगाए गए संगमरमर पत्थरों से बनाया गया है।

मंदिर में 94 कलामंडित स्तंभ

अगर प्रेम मंदिर में कलामंडित की बात करे तो मंदिर में 94 कलामंडित स्तंभ हैं, जो की यह किंकिरी और मंजरी सखियों के विग्रह को बताता हैं। इसके साथ ही मंदिर की सतरंगी रोशनी भी श्रद्धालुओं को काफी आकर्षित करता है। यह पर देश-विदेश के लोग आते ही हैं यहां पर होली और दीपावली के त्यौहार में मंदिर का नजारा देखने लायक है।

श्री कृष्ण की मनोहर झांकियां

प्रेम मंदिर का मुख्य आकर्षण श्री कृष्ण की मनोहर झांकियां और सीता-राम (Manohar Jhankis and Sita-Ram) का खूबसूरत फूल बंगला है. मंदिर में फव्वारे, श्रीकृष्ण और राधा (fountains, shri krishna and radha) की मनोहर झांकियां, श्रीगोवर्धन धारणलीला, कालिया नाग दमनलीला, झूलन लीलाएं (Shri Govardhan Dharanleela, Kaliya Nag Damanleela, Jhulan Leela) बहुत ही खूबसूरत ढंग से दर्शाया गया है।

प्रेम मंदिर की खासियत

मंदिर खासियत यह भी है कि यहां मंदिर दिन में बिल्कुल सफेद दिखाई देता है। और जैसे जैसे दिन बैठता है और शाम होने लगती हैं वैसे वैसे यह मंदिर अलग-अलग रंग में दिखाई देता है। बताया जाता हैं की यहां स्पेशल लाइटिंग लगाई गई है जिससे वजह हर 30 सेकेंड में मंदिर का रंग बदल जाता है।

सत्संग के लिए एक विशाल भवन का निर्माण (प्रेम भवन -Prem Bhavan)

इस मंदिर में सत्संग के लिए एक भव्य भवन का निर्माण हुआ है. इस भवन में एक साथ 25000 हजार (25000 thousand together) लोग बैठ सकते हैं। भवन को प्रेम भवन (Prem Bhawan) कहा जाता है। जोकि यह 2018 में आम लोगों के लिए खोल गया।

निष्कर्ष

इस मनमोहक मंदिर (beautiful temple) को देखने के लिए पूरे देश के साथ ही साथ विदेश से लोग इस मथुरा वृंदावन Prem Mandir में आते हैं। मंदिर की सुंदरता से हर कोई मंत्रमुग्ध हो जाता है.

FAQ

Q. प्रेम मंदिर कहा स्थित है?

A. उत्तर प्रदेश के मथुरा (Mathura ) में स्थित यह प्रेम मंदिर (Prem Mandir) वृंदावन में स्थित है जो की यह पूरे दुनियाभर में प्रसिद्ध है।

Q. प्रेम मंदिर किस देवी देवता को समर्पित है?

A. कृष्ण – राधा और राम-सीता को समर्पित है।

Q. मंदिर के निर्माण कितने वर्षों में हुआ ?

A. एक हजार मजदूरों द्वारा इसे 11 वर्षो में तैयार किया गया था।

Q. प्रेम मंदिर सार्वजनिक रूप से कब खुला?

A. 17 फरवरी 2012 से ही इसे सार्वजनिक रूप से खोला दिया गया है।

Q. मंदिर में कुल कलामंडित स्तंभ

A. मंदिर में 94 कलामंडित स्तंभ हैं।

Q. प्रेम मंदिर की ऊंचाई कितना है?

A. प्रेम मंदिर की ऊंचाई 125 फीट और लंबाई 122 फीट की हैं।

Leave a comment