संतकबीर नगरः भूमि पैमाइश के नाम पर किसान से रिश्वत लेते मेंहदावल तहसील के पास से गिरफ्तार किए गए राजस्व निरीक्षक (कानूनगो) रामकुशल को शुक्रवार को एसडीएम मेंहदावल संजीव राय की रिपोर्ट पर डीएम आलोक कुमार नेनिलंबित कर दिया।
कानूनगो पर अलग से विभागीय जांच के आदेश भी दिए गए है।गोरखपुर के कैंपियरगंज निवासी संदीप साहनी पुत्र प्रहलाद की मेंहदावल के पिंडारी कल में भूमि है। धारा 24 के तहत पैमाइश होनी थी।
लेकिन कानूनगो टालमटोल कर रहे थे। वह किसान से फील्ड बुक व पैमाइश करने के लिए पांच हजार रुपये घूस मांग रहे थे। पीड़ित संदीप ने प्रकरण की सूचना एंटी करप्शन टीम को दी। गुरुवार की शाम कानूनगो को टीम ने गिरफ्तार कर लिया था।