यूपी, बस्ती। बस्ती जिले में एक नवजात झाड़ियों में फेंक मिला। ठंड में झाड़ियों में रोता इस बच्चे की आवाज से फेंक का गई कलयुगी मां को तनिक भी हृदय में ममता नहीं दिखा। शुक्र था कि जानवरों से पहले इंसान की नजर उसपर पड़ गई और उसकी जान बच गई।
झाड़ी में फेक मिला नवजात
आप को बता कलयुगी मां ने नवजात बच्ची को बनहरा के पास रामजानकी मार्ग के किनारे झाड़ी में फेक दिया। वहां से गुजर रही महिला को झाड़ी में से नवजात बच्चे के रोने की आवाज सुनाई दी। उसे अपनी गोद में उठाकर घर लेकर चली आई। मंगलवार की सुबह जानकारी होते ही आसपास के गांव के लोग नवजात को देखने को उमड़ पड़े।
सीता ने बताया
सीता ने बताया कि सोमवार की रातआठ बजे के करीब बच्ची को झाड़ी में फेंका हुआ पाई हूं। हमारे एक बेटा और एक बेटी है, उसके बाद भी इसका पालन पोषण करूंगी।
ग्रामीणों का कहना है
ग्रामीणों का कहना है कि लोक लाज की डर से किसी ने इसे झाड़ी में फेक दिया होगा। सीएचसी कुदरहा के प्रभारी चिकित्साधिकारी डा. फैज वारिस ने बताया कि उन्हें किसी नवजात के मिलने की सूचना नहीं मिली है।