बस्ती। शनिवार को संत कबीर इंटर कॉलेज पिकौरा सानी कप्तानगंज में फेयरवेल पार्टी का आयोजन हुआ। इस मौके पर जूनियर छात्र-छात्राओं ने अपनी सीनियरों को विदाई दी। विदाई समारोह में कक्षा 11वीं और 12वीं के विद्यार्थियों ने एक दूसरे को शुभकामनाएं दी और दूसरे के साथ बिताए पलों को याद किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ
कार्यक्रम का शुभारंभ प्रबंधक आशुतोष चन्द्र दीपक द्वारा मां सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्वलित करके हुई। इस अवसर पर कक्षा 12वीं की छात्राओं के लिए विशेष आयोजन किया गया।

कार्यक्रम में
कार्यक्रम में संगीत, नृत्य और रंगारंग कार्यक्रमों ने समां बांध दिया। विद्यार्थियों ने अपने स्कूल की यादों को ताजा करते हुए अपने अनुभव साझा किए। शिक्षिकाओं ने विद्यार्थियों को पुरुस्कार प्रदान किए एवं शुभकामनाएं भी दी।
इस दौरान
इस दौरान संतराम चौधरी, मायाराम, दीपक कुमार, रणविजय सिंह, दिनेश त्रिपाठी आज शिक्षक शिक्षकों ने बच्चों के उज्जवल भविष्य में सफलता की कामना की।