पौराणिक है बहादुरपुर का हरदेवा का शिव मंदिर
यूपी, बस्ती। उत्तर प्रदेश के बस्ती (Basti ) जिला मुख्यालय से 15 किमी दूर बहादुरपुर के हरदेवा में भगवान शिव का पौराणिक मंदिर है। शिवरात्रि व श्रावण मास में यहां बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं। इसके अलावा प्रत्येक सोमवार को भी भक्तों की भीड़ लगी रहती है।
महाभारत काल का शिवलिंग
इस मंदिर के बारे में लोग बताते हैं कि महाभारत काल में अज्ञातवास के दौरान यहां पांडवों ने निवास कर भगवान शिव को प्रसन्न किया था और उन्हीं के द्वारा ही शिवलिंग की स्थापना की गई थी।
150 वर्ष पूर्व का यह शिव मंदिर का निर्माण
लगभग 150 वर्ष पूर्व लोगों ने इस स्थान पर शिव मंदिर का निर्माण करवाया। जैसे- जैसे लोगों को इस मंदिर के महत्ता के बारे में पता चला, वैसे-वैसे इस मंदिर में लोगों की भीड़ बढ़ने लगी। मंदिर की देखभाल आज भी गोस्वामी जाति के भगवान शिवभक्तों की ओर से की जाती है।
गोरखनाथ गोस्वामी ने बताया कि हर वर्ष महाशिवरात्रि के मौके पर भव्य मेले का आयोजन किया जाता है। यहां दूर दराज के तमाम श्रद्धालु अपनी मनौती लेकर बाबा के दरबार में आते हैं।
श्रुति अग्रहरि ने बताया कि यहां स्थापित शिवलिंग भक्तों के आस्था का केन्द्र है। सच्चे मन से मांगी हर मुराद भगवान शिव पूरी करते हैं।
हरिश्चंद्र गोस्वामी ने बताया कि उनके पूर्वज मंदिर की देखभाल करते थे। वही परम्परा आज भी कायम है।
मंदिर के पुजारी दयाचंद गोस्वामी ने बताया कि यहां सच्चे मन से मांगी हर मुराद पूरी होती।