बस्ती। जनपद में माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाईस्कूल और इंटर की परीक्षा देने वाले विद्यार्थियों को अंकपत्र का इंतजार खत्म हो गया है। वर्ष 2025-26 के यूपी बोर्ड के हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के छात्र-छात्राओं का शनिवार को अंकपत्र जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पर पहुंच गया है। एक वाहन से डीआइओएस कार्यालय पर अंकपत्र दोपहर बाद लाया गया। उसके बाद उसे एक सुरक्षित रूम में रखवा दिया गया। मिलान के बाद अंकपत्र का वितरण किया जाएगा।
81,025 छात्र-छात्राएं शामिल
यूपी बोर्ड परीक्षा में कुल 81,025 छात्र-छात्राएं परीक्षा में शामिल हुए थे। हाईस्कूल में 42,196 व इंटर में 38,829 परीक्षार्थी शामिल थे। इन सभी का अंकपत्र । गोरखपुर क्षेत्रीय कार्यालय से एक पिकअप से अंकपत्र लगाया गया। पिकअप से अंकपत्र के बंडल को कार्यालय के एक रूम में सुरक्षित रखवाया गया।
डीआइओएस ने बताया
डीआइओएस जगदीश प्रसाद शुक्ल ने बताया कि यूपी बोर्ड के छात्र छात्राओं का अंक पत्र पहुंच गया है। इसे जल्द ही वितरित कर दिया जाएगा।