लखनऊ: मल्हौर स्थितएमिटी यूनिवर्सिटी के गर्ल्स हास्टल की तीसरी मंजिल पर स्थित कमरे में शुक्रवार को 21 वर्षीय एलएलबी की छात्रा अक्षिता उपाध्याय ने फंदे पर लटक कर जान दे दी। वार्डन ने देखा तो कालेज प्रशासन और पुलिस को सूचना दी।एसओ चिनहट भरत पाठक ने बताया कि कमरे से सुसाइड नोट बरामद हुआ है। उसमें लिखा है कि किसी को हर्ट कर दिया है।
शायद, इसके चलते ही छात्रा ने यह कदम उठाया है। कमरे को सील कर दिया गया है। अक्षिता मूल रूप से मथुरा में गोवर्धन चौराहे के पास विश्वलक्ष्मी नगर की रहने वाली थी। वह एमिटी यूनिवर्सिटी में एलएलबी की द्वितीय वर्ष की पढ़ाई कर रही थी।
कैंपस में बने गर्ल्स हास्टल की तीसरी मंजिल परकमरा नंबर 308 में रहती थी। सुबह चीफ वार्डन प्रज्ञा मिश्रा ने सूचना दी थी कि अक्षिता उपाध्याय ने आत्महत्या कर ली। बताया कि सुबह रूम मेट अलीशा खान ने दरवाजा खटखटाया, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। इस पर स्टाफ के लोग पहुंचे और दरवाजा तोड़कर कमरे में दाखिल हुए तो अक्षिता को फंदे से लटका पाया।