AUTO WORLD : Vivo अपने ग्राहकों के लिए कुछ नया करने के लिए हमेशा जना जाता है। Vivo अपनी वीं30 सीरीज की सफलता के साथ ही वीं40 श्रृंखला के फोन पर Vivo बहुत तेजी से काम करना शुरू कर दिया है।
बता दे Vivo V40 Lite स्मार्टफोन एफसीसी सर्टिफिकेशन (Smartphone FCC Certification) वेबसाइट पर पूरी जानकारी शेयर होने के साथ लिस्ट जारी किया है। उम्मीद है आने वाले कुछ समय में Vivo V40 Lite एंट्री कर सकती है।
Vivo V40 Lite पूरी जानकारी
- लिस्टिंग में मिली जानकारी के मुताबिक फोन का निर्माण Sunwoda Electronics CO. LTD द्वारा हुआ है।
- Vivo V40 Lite 5G, 4G LTE, डुअल-बैंड, वाई-फाई और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी का ऑप्शन एफसीसी (FCC) पर दिखा है।
- फोन में डुअल सिम स्लॉट (Dual Sim Slot) होंगे क्योंकि दो IMEI नंबर लिस्टेड हैं।
- FCC प्लेटफार्म पर विवो V40 लाइट (Vivo V40 Lite) में 5,390mAh की बैटरी मिलने की बात सामने आई। लेकिन लॉन्च के समय 5,500mAh के रूप में लॉन्च हुआ है।
- वीवो वी 40 लाइट (Vivo V40 Lite) मोबाइल को एफसीसी सर्टिफिकेशन (FCC Certification) है। यह मॉडल नंबर V2341 के साथ देखा गया है।
Vivo V40 SE 5G के specification (स्पेसिफिकेशंस)
Vivo V40 लाइनअप में ब्रांड ने Vivo V40 SE 5G ग्लोबल मार्केट में उपलब्ध है पूरी जानकारी…
- डिस्प्ले: अगर हम Vivo V40 SE 5G के Display की बात करे तो इस में 6.67-इंच का एमोलेड डिस्प्ले देखने को मिलेगा। इस के साथ ही 1,800 निट्स ब्राइटनेस और 120Hz रिफ्रेश रेट (Refresh Rate) मिले गया।
- स्टोरेज: अगर Vivo V40 SE 5G में स्टोरेज की बात की जाए तो इस इस में आप को 8GB रैम के साथ 256GB तक इंटरनल स्टोरेज मिलने वाला है। Storage को बढ़ाने के लिए एक्सटेंटेड रैम और माइक्रो एसडी कार्ड (Extended RAM and Micro SD Card) की सुविधा है।
- प्रोसेसर: इस फोन में Qualcomm Snapdragon 4th Gen 2 Chipset (क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 4 जेन 2 चिपसेट) का है।
- बैटरी: Vivo V40 Lite स्मार्टफोन में अगर बात बैटरी की हो तो इस में 5,000mAh की बैटरी के साथ 44W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है।
- कैमरा: Vivo V40 SE 5G में आप को ट्रिपल रियर कैमरा (triple rear camera) से लेंस है। 16MP का सेल्फी कैमरा, 50MP का प्राइमरी कैमरा, 8MP का Ultra-wide Camera और 2MP का अन्य लेंस मिलता है।
Vivo V30 Lite Price, Launch Date
कीमत : | Rs. 44,190 |
रिलीज़ की तारीख: | 05-जून-2024 (अपेक्षित) |
वैरिएंट: | 12 जीबी रैम/256 जीबी इंटरनल स्टोरेज |
फ़ोन स्थिति: | आगामी फ़ोन |