5 काम करलो कम हो जायेगा एसी का बिल : Do these 5 things your AC bill will get down –

By Divya Yadav

Published on:

5 काम करलो कम हो जायेगा एसी का बिल
Advertisements

5 काम करलो कम हो जायेगा एसी का बिल : तपते हुए गर्मी के इस मौसम मे हर एक इंसान चाहता है की वो एसी के नीचे बैठा रहे लेकिन जिस तरह एसी का बिल आता है उस वजह से कई लोग काफ़ी परेशान हो जाते हैं, लेकिन अब और परेशान होने की जरूरत नहीं है !

क्योंकि आज हम आपके लिए लाएं हैं 5 ऐसे तरीके जिनका इस्तेमाल करके आप अपने एसी के इलेक्ट्रिसिटी बिल को काफ़ी हद तक कम कर सकते हैं, वो भी बिना अपने आराम मे कटौती करें तो चलिये आगे बढ़ते हैं !

एक अच्छा टेम्परेचर सेट करें –

5 काम करलो कम हो जायेगा एसी का बिल
5 काम करलो कम हो जायेगा एसी का बिल

कई लोग अपने एसी का टेम्परेचर काफ़ी कम रखते हैं, और मानते हैं की कम टेम्परेचर रखने की वजह से उनका एसी और ज्यादा ठंडक करेगा और ये बात सच भी है लेकिन, इसी वजह से एसी काफ़ी ज्यादा बिजली का इस्तेमाल करता है जिसके बाद हमें इतना ज्यादा बिजली बिल देखने को मिलता है !

कई एक्सपर्टस का मानना है की अगर आप अपना एसी 24° तक रखें तो आपको टेंपरेचर मे कुछ ज्यादा फर्क नहीं समझ आएगा लेकिन इससे आपके बिजली के बिल मे जरूर काफ़ी कमी आएगी !

Read More:- NEET UG 2024 : NEET परीक्षा को पास कर पाते हैं यह बच्चे अभी जानें –

जरूरत के हिसाब से चलाएं –

कई लोग बिना जरूरत एसी को चालू रखते हैं, जैसे की काम किचन मे करने चले गए और एसी खुली छोड़ दी जिस वजह से फिज़ूलखर्च होता है और बिल भी ज्यादा आता है, तो यदि आपका एसी फालतू चल रहा है तो उसे फ़ौरन उसके मैं स्विच से बंद करदें ऐसा करने से आप अपना काफ़ी बिल बचा सकते हैं !

सर्विसिंग कराएं –

एसी (AC) कम्पनीज का कहना है की आपको अपने एसी की सर्विसिंग कराते रहना चाहिए क्योंकि इसे आपकी मशीनरी साफ सुथरी रहती है और बहुत ही कम लोड घसीटती है जिस वजह से आपका बिल काफ़ी हद तक कम हो जाता है !

बाहर की गर्मी को अंदर आने से रोकें –

अपने कमरे या हॉल मे जिस जगह आपने एसी लगवाया हुआ है उस जगह बाहर की तपन को अंदर आने से रोकें इसके लिए आप गेट और खिड़की को बंद कर सकते हैं या पॉलिथीन से कवर कर सकते हैं, ऐसा करने से आपके एयर कंडीशनर को रूम ठंडा करने के लिए कम लोड लगाना पड़ेगा जिस वजह से आपका बिल भी कम हो जायेगा !

साथ ही पंखे का इस्तेमाल करें –

कई लोग अपने एसी का टेम्परेचर इसलिए कम करदेते हैं, क्योंकि उन्हें ठंडक का एहसास नहीं होता, इस समस्या को दूर करने के लिए आप अपने सीलिंग फैन को हल्की स्पीड मे ऑन करदें ऐसा करने से एसी की ठंडक आपके रूम के कोने-कोने मे पहुंचेगी फिर आपको टेम्परेचर कम करने की जरूरत नहीं पड़ेगी और बिल भी कम हो जायेगा !

FAQ-

एसी की सर्विस कितने दिनों मे करवा देनी चाहिए ?

-कम से कम साल मे एक बार !

एसी का बिल कम करने का सबसे अच्छा तरीका कौन सा है ?

-एसी के बिल को कम करने के लिए सारे तरीके अच्छे हैं !

बिल कम करने के लिए एसी का टेम्परेचर कितना रखना चाहिए ?

-24° से 26° तक रखना चाहिए !

और किस तरह से हम एसी का बिल बचा सकते हैं ?

-एसी का बिल कम करने के लगभग सारे तरीके हम आपको बता चुके हैं लेकिन, फिर भी आप चाहें तो अपने घर मे Tulip Turbine लगाकर खुद की बिजली का उत्पादन कर एसी (AC)चला सकते हैं

Leave a comment