12वीं पास के लिए सुनहरा अवसर, करें फ्री ‘O’ लेवल और CCC कंप्यूटर कोर्स, तुरंत करें अप्लाई

By Arun Kumar

Updated on:

Free Computer Course: उत्तर प्रदेश योगी सरकार OBC कैटेगरी के छात्र-छात्राओं के लिए फ्री में ओ लेवल (O level) और CCC कंप्यूटर कोर्स फ्री में प्रशिक्षण योजना चला रही है।

वित्तीय वर्ष 2024-25 में अन्य पिछडे वर्ग के इण्टमीडिएट में पास बेरोजगार युवक / युवतियों के लिए संचालित “ओ’ लेवल एवं सी०सी०सी० कम्प्यूटर प्रशिक्षण योजना (O’ Level & CCC Computer Training Scheme) के अन्तर्गत निदेशक, पिछडा वर्ग कल्याण उ०प्र० द्वारा प्रशिक्षण कार्यक्रम हेतु संशोधित समय सारिणी जारी की गयी है।

पिछड़ा वर्ग (Backward Class) के छात्र-छात्राओं को कंप्यूटर के ओ लेवल और ट्रिपल सी कोर्स (O Level and CCC Course) का प्रशिक्षण देने के लिए ऑनलाइन आवेदन (Online Application) की अंतिम तारीख बढ़ा दी गई है।

आवेदन का लास्ट डेट 12 अगस्त कर

फ्री ‘O’ लेवल और CCC कंप्यूटर कोर्स का लाभ लेने के लिय ऑनलाइन आवेदन (Online Application) अब 12 अगस्त तक कर सकेंगे। इस योजना का लाभ 12वीं पास युवाओं के लिय हैं। पहले आवेदन का लास्ट डेट 5 अगस्त था इसे बढ़ा कर आवेदन का लास्ट डेट 12 अगस्त कर दिया गया है।

फ्री कंप्यूटर कोर्स के लिय योग्यता

  • उम्मीदवारों को उत्तर प्रदेश का मूल निवासी होना चाहिए
  • शिक्षा – इंटरमीडिएट

कैसे करना है आवेदन

  • सबसे पहले आप आधिकारिक वेबसाइट – backwardwelfareup.gov.in पर क्लिक करे
  • फिर कंप्यूटर प्रशिक्षण पोर्टल पर – obccomputertraining.upsdc.gov.in
  • आवेदक अपना डिटेल्स भरने के साथ दस्तावेज अपडेट करें।
  • सबमिट करने के बाद पीडीएफ डाउनलोड (PDF Download) कर ले।
  • फिर आवेदन फॉर्म की हार्ड कॉपी (Hard Copy) संबंधित जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी (District Backward Classes Welfare Officer) के कार्यालय में जमा करे
  • चयन के बाद प्रशिक्षण 27 अगस्त 2024 से शुरू होगा।

नोट –

  • O Level Computer प्रशिक्षण एक साल का।
  • CCC Computers प्रशिक्षण तीन महीने के लिय।

आप को बता दे इस योजना के माध्यम से प्रशिक्षण के उपरांत सर्टिफिकेट कंप्यूटर प्रशिक्षण राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिकी एवं सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (नीलिट) से मान्यता प्राप्त संस्थानों द्वारा प्रदान किया जाएगा।

Arun Kumar

Arun Kumar is a senior editor and writer at www.bhartiyasarokar.com. With over 4 years of experience, he is adept at crafting insightful articles on education, government schemes, employment opportunities and current affairs.

Leave a comment