प्रयागराज : कागजातों में गड़बड़ी करके टैक्स चोरी करने वाले कारोबारियों को राज्य जीएसटी के अधिकारी चिह्नित कर रहे हैं। मंडल के प्रयागराज, प्रतापगढ़, फतेहपुर व कौशांबी के 53 कारोबारी संदेह के घेरे में हैं, जिनके कागजातों में गड़बड़ी मिली है। दस्तावेजों की जांच कर इन्हें सूचीबद्ध किया जा रहा है। सप्ताहभर में इनके यहां छापेमारी की कार्रवाई की जाएगी।
पिछले माह राज्य जीएसटी के अधिकारियों ने कागजातों में हेरफेर करके टैक्स चोरी करने वाले कई कारोबारियों के खिलाफ कार्रवाई की थी। दिसंबर के प्रथम सप्ताह में जून से नवंबर तक कम कर जमा करने वाले कारोबारियों को खंगाला गया तो करीब 140 ऐसे मिले, जिन्होंने पिछले वर्ष की अपेक्षा कम टैक्स का भुगतान किया था। जबकि इनकी आमदनी में बढ़ोत्तरी हुई है। इनके दस्तावेजों में भी गड़बड़ी सामने आई।