यूपी बस्ती। बस्ती में बिजली विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है, जहां एक उपभोक्ता को 7.33 करोड़ रुपये का बिल थमा दिया गया। इतना भारी-भरकम बिल देखकर घर मालिक के होश उड़ गए। पीड़ित मामले की शिकायत शिकायत की। घटना इलाके में चर्चा का विषय बन गई है। लोगों को यकीन नहीं हो रहा कि सिर्फ एक घर का बिल करोड़ों में आ सकता है।
पूरा मामला
बिजली विभाग का अजब गजब कारनामा बस्ती के उपकेंद्र हरैया के केशवपुर फीडर अंतर्गत रमया गांव का है। यहां उपभोक्ता के घर भेज दिया 7 करोड़ 32 लाख 1हजार 1सौ उन्नीस रुपये का विल जिसे देख पूरा परिवार हतप्रभ रह गया।
आप को बता दें हरैया विकास खण्ड के केशवपुर फीडर अंतर्गत रमया गांव में मोलहू का विजली विल करोड़ों में आ गया जिसे देख पूरा परिवार परेशान है उपभोक्ता का कहना है। जितना बिजली का बिल आया है उतनी तो हमारी पूरी प्रपटी ही नहीं है। मैं इतना विल कहां से जमा कर पाउँगा ग्राम रमया में बने छोटे से मकान में रह रहे मोलहु ने एक किलो वाट का कनेक्शन ले रखा है।
मामले में
उनका कहना है की पहले मैं बराबर बिल जमा करता था इधर कुछ सालों से विल नहीं जमा कर पाया कल विजली विभाग के कर्मचारी घर पर आये थे उन्होंने विल निकाला तो पूरा परिवार दंग रहा गया किसी तरह खेती किसानी करके परिवार का जीवन यापन चल रहा है। अब मैं कहाँ जाऊं किससे शिकायत करूँ जो आये थे। बिना हमारी सुनें चलता बने
एक्सईएन हरैया से बात
इस विषय पर जब एक्सईएन हरैया से बात की गयी तो उन्होंने कहा की सिस्टम की गड़बड़ी से ऐसा हुआ होगा विल में सुधार कर दिया जायेगा।