बस्ती। शासन स्तर से देर शाम बस्ती के पुलिस अधीक्षक गोपाल कृष्ण चौधरी का तबादला कर दिया गया। इन्हें उपायुक्त पुलिस पुलिस कमिश्नरेट लखनऊ के पद पर भेजा गया है। मिर्जापुर में तैनात पुलिस अधीक्षक अभिनंदन सिंह (Superintendent of Police Abhinandan Singh) बस्ती का चार्ज संभालेंगे। अभिनंदन वर्ष 2014 के आइपीएस हैं। मूल रूप से बिहार के रहने वाले हैं। इन्होंने मैकेनिकल इंजीनियरिंग से बीटेक किया है।
उसके बाद इन्होंने पुलिस सेवा में सफलता अर्जित की। मिर्जापुर जिले में काफी चर्चा में बने रहे। इन्होंने मिर्जापुर में पुलिस चौकी के एक दर्जन पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया था। इसकी चर्चा खूब रही है। वैसे काफी दिनों बाद जिले को एक तेजतर्रार कप्तान मिले हैं, इससे पुलिसिया कार्यप्रणाली में काफी बदलाव आने की संभावना है।