यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण घटना है। एक नशेड़ी ने कुत्ते के बच्चे को ईंट से मार डाला, जो बहुत ही क्रूर और अमानवीय कार्य है। इस घटना के संबंध में पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है
बस्ती। जिले के कप्तानगंज थाना क्षेत्र के परिवारपुर गांव में नशेड़ी ने कुत्ते के पिल्ले को ईंट से कुंचकर मार डाला। कुत्ते की मौत के मामले में कप्तानगंज पुलिस ने नशेड़ी युवक के खिलाफ केस दर्ज किया है। घटना पांच जनवरी की बताई जा रही है।
पूरा मामला
पूरा मामला परिवारपुर गांव निवासी रामजनक मौर्य ने कप्तानगंज पुलिस को दिए गए शिकायती पत्र में आरोप लगाया के रामकृपाल उर्फ मुन्ना एक नशेड़ी किस्म का युवक है। वह अक्सर लोगों से गाली-गलौज करता रहता है। घर के पास कुत्ते के दो-तीन बच्चे टहल रहे थे। मुन्ना ने अनायास एक पिल्ले को ईट से कुंचकर मार डाला। मना करने पर गालीगलौज करता हुआ चला गया।
सूचना पर मौके पर डायल-100 की टीम भी पहुंची। पुलिस के बुलाने पर मुन्ना ने हंसुआ लेकर धमकी देते हुए भाग गया। कप्तानगंज पुलिस ने आरोपी मुन्ना के विरुद्ध केस दर्ज किया। पुलिस ने मंगलवार को मृत पिल्ले के शव का पोस्टमार्टम करवा कर दफना करवाया।
घटना के बाद प्रभारी निरीक्षक
इस बाबत प्रभारी निरीक्षक उपेंद्र मिश्रा ने बताया की शिकायत के आधार पर केस दर्ज किया गया था।