- किसान रजिस्ट्रेशन में हुई लापरवाही तो होगी कार्रवाई करवाही
- किसान रजिस्ट्रेशन में सीएससी लक्ष्य से काफी पीछे
- अपर जिलाधिकारी ने सीएससी संचालकों के कसे पेच
बस्ती। जिलाधिकारी बस्ती ने एग्रीस्टेक के अंतर्गत फार्मर रजिस्ट्री तैयार करने हेतु चलाए गए विशेष अभियान की समीक्षा के दौरान पाया कि जनपद में लक्ष्य के सापेक्ष बहुत कम रजिस्ट्रेशन हुआ है। फार्मर रजिस्ट्रेशन शासन की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में से एक है।इसके बावजूद जनपद में सीएससी ई-गवर्नेंस के तहत स्थापित जन सेवा केंद्रों का सहयोग अपेक्षित ना होने के कारण समीक्षा में पाया गया कि किसानों का बहुत कम रजिस्ट्रेशन सीएससी द्वारा किया गया है।
प्रत्येक दिन 30 किसानों का रजिस्ट्रेशन का लक्ष्य
इसके संबंध में अपर जिलाधिकारी ने एक पत्र जारी कर सीएससी के जिला प्रबंधक राहुल सिंह को यह निर्देशित किया है कि हर हाल में जन सेवा केंद्र संचालक प्रत्येक दिन 30 कृषकों का रजिस्ट्रेशन करना सुनिश्चित करें। तथा ऐसे केन्द्र संचालकों को भी चिन्हित करें जो किसान पंजीकरण का काम नहीं कर रहे हैं। जिससे उनके विरुद्ध कार्यवाही सुनिश्चित की जा सके।
सर्वर न चलने से पंजीकरण में समस्या
वही एग्रीस्टेक बेवसाइट पर सर्वर न होने के कारण किसानों का पंजीकरण नहीं हो पा रहा है।किसान जन सेवा केंद्रों पर मारे-मारे फिर रहे हैं। कुछ केंद्र संचालकों ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि यदि सर्वर ठीक रहे तो पंजीकरण का काम बहुत तेजी से होगा।
रात में भी सर्वर का इंतजार
हम लोग पंजीकरण का काम करना चाह रहे हैं। लेकिन सर्वर न होने की वजह से तमाम पंजीकरण का कार्य प्रभावित हो रहा है। ऐसे तमाम केंद्र संचालक तथा किसान है जो रात में जागकर सर्वर आने का इंतजार कर रहे हैं।