कानपुर : साइबर ठगों ने स्कूलसंचालक से क्रेडिट कार्ड अपडेट करने के नाम पर तीन क्रेडिट कार्ड और दो बैंक खातों से 3.11 लाख रुपये ठग लिए। काकादेव पुलिस रिपोर्ट दर्जकर साइबर सेल से मामले में मदद ले रही है।
गीता नगर साक्षीधाम अपार्टमेंट निवासी देवेंद्र कुमार कनौजिया शारदा नगर में सरदार पटेल पब्लिक स्कूल के संचालक हैं। देवेंद्र ने बताया कि बीती एक दिसंबर को क्रेडिट कार्ड सत्यापन के नाम पर फोन आया। उसने कहा कि अगर अभी अपडेट नहीं किया तो इसे ब्लाक कर दिया जाएगा।
एनीडेस्क ऐप डाउनलोड
इसके बाद साइबर ठगों ने एनीडेस्क एप डाउनलोड कराकर फोन हैक कर लिया। सबसे पहले आरबीएल बैंक के क्रेडिट कार्ड से तीन बार में करीब 90 हजार रुपये ट्रांसफर कर लिए। जब तक कार्ड ब्लाक करवाते और कुछ समझ पाते तब तक साइबर ठगों ने एक्सिस बैंक के क्रेडिट कार्ड से 51 हजार, एसबीआइ क्रेडिट कार्ड से 25 हजार रुपये पार कर दिए। उन्होंने एक्सिस बैंक के चालू खाते से 50 हजार और स्कूल के आइसीआइसीआइ बैंक शास्त्री नगर से भी 95 हजार रुपये ट्रांसफर कर लिए। जिससे उनका कुल 3.11 लाख रुपये का नुकसान हो गया।
थाना प्रभारी ने बताया
काकादेव थाना प्रभारी मनोज भदौरिया ने बताया कि स्कूल संचालक देवेंद्र कुमार कनौजिया की तहरीर पर काकादेव थाने में आइटी एक्ट की रिपोर्ट दर्ज की गई है।
साइबर ठगी की घटनाओं से ऐसे बचें
• इंटरनेट पर निजी जानकारी साझा करने से पहले सतर्क रहे
• व्यक्तिगत या वित्तीय जानकारी को लेकर अजनबियों पर भरोसा न करें
• किसी भी संदिग्ध ईमेल, संदेश या वेबसाइट पर क्लिक न करें जो आपके खाते की जानकारी मांगती हो
• इंटरनेट मीडिया पर निजी जानकारी साझा न करें और अज्ञात संपकों से सावधान रहें
• अपने वित्तीय खातों और लेनदेन की नियमित निगरानी करें
• बैंक कभी भी ग्राहकों को क्रेडिट कार्ड या केवाइसी अपडेट करने के लिये फोन पर जानकारी नहीं लेता
• हमेशा मजबूत पासवर्ड का उपयोग करें जिसका अनुमान लगाना मुश्किल हो