एक युवक अपने महिला मित्र के साथ बाइक पर घूमते हुए रोमांस किया। इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट किया और जब वीडियो वायरल हो गया तो उन्हें पुलिस की कार्रवाई का सामना भी करना पड़ा। आइए भारतीय सरोकार पर आपको विस्तार से जानकारी देते हैं।
कानपुर: जिला बदर गैंगस्टरअजय ठाकुर की महिला मित्र के जन्मदिन पर कारों का काफिला और स्टंट की वीडियो प्रचलित होने के बाद शुक्रवार को भी ऐसा ही एक वीडियो सुर्खियों में आ गया। एक युवक अपनी महिला मित्र के साथ चलती बाइक पर रोमांस करता नजर आ रहा है। इस दौरान उसने हेलमेट भी नहीं पहना है। इंटरनेट मीडिया पर प्रचलित यह वीडियो गंगा बैराज के बिटूर मार्ग की बताई जा रही है। हालांकि, भारतीय सरोकार वीडियो की पुष्टि नहीं करता। फिलहाल, डीसीपी सेंट्रल ने नवाबगंज पुलिस को जांच के आदेश दिए हैं।
शुक्रवार को इंटरनेट मीडिया पर वायरल वीडियो में गंगा बैराज के बिदुर मार्ग पर युवक चलती हुई बाइक पर रोमांस करता दिख रहा है। बाइक की टंकी पर लड़की बैठी हुई है और युवक के गले में हाथ डाले हुए है। वीडियो के बैकग्राउंड में पंजाबी गाना चल रहा है।
वीडियो में नजर आने वाला युवक
वीडियो में नजर आने वाला युवक कल्याणपुर के आवास विकास-तीन आंबेडकरपुरम कारहने वाला है और बाइक उसी के नाम पर पंजीकृत है। डीसीपी सेंट्रल दिनेश त्रिपाठी ने बताया कि प्रचलित वीडियो के आधार पर नवाबगंज पुलिस को बाइक नंबर के आधार पर जांचकर रौल बनाने वाले युवक के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।