कानपुर : काकादेव में पिछले माह हास्टल के बाथरूम में लगे गैस गीजर की वजह से यहां रहकर आइआइटी जेईई की तैयारी कर रहे वाराणसी के छात्र की मौत हो गई थी। मामले में पिता ने हास्टल संचालक पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए काकादेव थाने में तहरीर दी। पुलिस ने आरोपित हास्टल संचालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।
वाराणसी के पहड़िया अकथा सत्संग नगर कालोनी निवासी संतोष कुमार गुप्ता ने बताया कि उनका बेटा उत्कृष्ट काकादेव के नवीन नगर स्थित हास्टल में रहकर आइआइटी जेईई की तैयारी कर रहा था। पिछले साल एक दिसंबर को उन्हें बेटे के मौत की सूचना मिली तो वह शहर आए। यहां आने पर उन्हें जानकारी हुई कि हास्टल के बाथरूम में संदिग्ध परिस्थितियों में उनके बेटे की मौत हुई है।
हास्टल के बाथरूम में
हास्टल के बाथरूम में मकान मालिक ने गैस गीजर लगा रखा था, लेकिन बाथरूम में वेंटीलेशन के लिए कोई खिड़की या रोशनदान की कोई व्यवस्था नहीं की थी। वहीं, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बेटे की मौत की वजह गैस गीजर से निकलने वाली कार्बन मोनो आक्साइड गैस आई थी।
आरोप है
पिता संतोष का आरोप है कि हास्टल मालिक अवधेश सिंह की ओर से बरती गई जिससे उनके बेटे की मौत हो गई। उन्होंने आरोपित हास्टल संचालक के खिलाफ काकादेव थाने में तहरीर दी। काकादेव थाना प्रभारी मनोज सिंह भदौरिया ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर किसी की लापरवाही से व्यक्ति की जान जाने की धारा में रिपोर्ट दर्ज की गई है।