प्रयागराज : इन्स्पायर अवार्ड मानक योजना में इस बार 11वीं और 12वीं तक के विद्यार्थी प्रतिभाग कर सकेंगे। आनलाइन – पंजीयन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। 15 – सितंबर तक आवेदन किए जा सकेंगे। एक विद्यालय से पांच सर्वश्रेष्ठ – विचारों को ई एमआइएएस वेब पोर्टल लिंक www.inspireawards-dst.gov.in पर नामांकन कराया जा सकता है।
स्कूल शिक्षा महानिदेशक की ओर से जारी पत्र में कहा गया है कि सभी जिलों के बीएसए और डीआइओएस अधिक से अधिक संख्या में विद्यार्थियों को प्रतिभाग कराएं, इसके लिए बैठक करें। समस्त पूर्व माध्यमिक विद्यालय, माध्यमिक शिक्षा परिषद, केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, उप्र संस्कृत शिक्षा परिषद से संबद्ध विद्यालयों के बच्चे इसमें शामिल हो सकते हैं। शिक्षकों द्वारा मार्गदर्शन प्रदान करने के लिए विद्यालयवार शिक्षक चिह्नित करने का निर्देश आया है। नवाचारी विचार बनाने में पात्र छात्र/छात्राओं को मार्गदर्शन एवं अपेक्षित सहयोग राज्य/जनपद /विकासखंड संदर्भ समूह, मोटीवेशनल अध्यापक (विज्ञान), विज्ञान क्लब एवं गणित क्लब समिति तथा राष्ट्रीय/राज्य स्तरीय विज्ञान संस्थान / विश्वविद्यालय/डिग्री कालेज आदि संस्थानों के विज्ञानियों का लिया जा सकता है।