बस्ती। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष चन्द्रिका सिंह के नेतृत्व में मंगलवार को शिक्षकों ने ठंड, गलन व बारिश के कारण परिषदीय विद्यालयों में अवकाश बढ़ाने व समय परिवर्तन को लेकर जिलाधिकारी के आवास पर उनके प्रशासनिक अधिकारी को ज्ञापन सौंपा।
जिले में ऑरेन्ज व यलो अलर्ट भी जारी
इस दौरान ज्ञापन सौंपने के उपरान्त जिलाध्यक्ष ने बताया कि पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय, भारत मौसम विज्ञान विभाग, मौसम केंद्र लखनऊ उवप्रव और मौसम बुलेटिन के अनुसार जनपद में ऑरेन्ज व यलो अलर्ट भी जारी किया गया है।
परिषदीय बच्चों में गर्म कपड़ों का अभाव
परिषद के विद्यालयों में अध्ययनरत बच्चों के पास गर्म व ऊनी कपड़ों का अभाव रहता है, ग्रामीण अंचल में कोहरा व गलन अधिक रहता है जिससे बच्चों को पठन पाठन में अधिक समस्या और बीमार होने का भी भय रहता है। इसलिए विद्यालयों में अवकाश बढ़ाया जाए।
जिला उपाध्यक्ष ने कहा
जिला उपाध्यक्ष प्रवीण श्रीवास्तव और शिवप्रकाश सिंह ने बताया कि वर्तमान में विद्यालयों का समय सुबह 9रू00 बजे से है जिससे बच्चों को विद्यालय आने में भी कोहरे आदि से समस्या होगी। इसलिए विद्यालय समय सुबह 10 बजे से किया जाना आवश्यक है।
इस दौरान
ज्ञापन सौंपने वालो में ब्लॉक अध्यक्ष गौर अखिलेश पाण्डेय, मोहम्मद अनीश, मोहम्मद मुस्तकीम, अशोक यादव आदि उपस्थित रहे।













