कानपुरः प्रस्तावित रिंग रोड में आ रही चकेरी और कुलगांव की जमीन देने को नगर निगम सदन ने स्वीकृति दे दी है। 82,83,232 रुपये मुआवजा लेकर नगर निगम जमीन देगा। इसके अलावा बृजेंद्र स्वरूप पार्क स्थित पालिका स्टेडियम में डे और डे नाइट क्रिकेट मैच के लिए प्रतिदिन के हिसाब से शुल्क तय कर दिया गया है।
नगर निगम कार्यकारिणी की बैठक
सदन की पिछले दिनों हुई बैठक के मिनट जारी कर दिए गए हैं। अब 16 जनवरी को नगर निगम कार्यकारिणी की बैठक बुलाई गई है। इसमें 10 करोड़ रुपये से नगर निगम निधि से होने वाले 51 कामों का प्रस्ताव रखा जाएगा। इसके अलावा नामकरण के तीन प्रस्ताव लाए जाएंगे।नगर निगम सदन की बैठक 24 दिसंबर और 25 दिसंबर को हुई थी।
पेयजल की जांच
इसमें सभी व्यावसायिक प्रतिष्ठानों में पेयजल की जांच जलकल विभाग के करने और बिना जलकल प्रमाण पत्र के व्यावसायिक प्रतिष्ठान चलते मिलने पर कार्रवाई की व्यवस्था तय की गई। इसको लेकर जलकल ने तैयारी शुरू कर दी है। महापौर प्रमिला पांडेय ने अब कार्यकारिणी की बैठक बुलाई है।
इसमें 10 करोड़
इसमें 10 करोड़ रुपये से 51 विकास कार्यों का प्रस्ताव रखा जाएगा। 10 जनवरी को इनके टेंडर पड़ गए है। केवल कार्यकारिणी की स्वीकृति लेनी है। 15 लाख रुपये से अधिक के कामों की स्वीकृति कार्यकारिणी से लेनी पड़ती है। नामकरण समेत चार प्रस्ताव रखे गए हैं। बैठक में नगर निगम और जलकल के 2024-25 का पुनरीक्षित बजट रखा जाएगा।
पालिका स्टेडियम में डे और डे नाइट क्रिकेट मैच का शुल्क तय
पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप के तहत पालिका स्टेडियम का निर्माण कराया गया है। स्टेडियम का संचालन निजी संस्था कर रही है। मैच के लिए शुल्क तय कर दिया गया है। इस प्रस्ताव की स्वीकृति देते हुए कार्यकारिणी की 16 जनवरी को होने वाली बैठक में पार्षदों और अधिकारियों की कमेटी गठित कर रिपोर्ट मांगी जाएगी