बस्ती। जिले के रुधौली स्थित बजाज हिंदुस्तान शुगर लिमिटेड (Hindustan Sugar Limited) ने पेराई सत्र 2023-24 का समस्त बकाया 331 करोड़ रुपए किसानों को चुका दिया है।
रुधौली चीनी मिल के इकाई प्रमुख ने बताया
बजाज हिन्दुस्थान शुगर लिमिटेड की रुधौली चीनी मिल के इकाई प्रमुख विवेक तिवारी द्वारा अवगत कराया गया कि पेराई सत्र 2023-24 के समस्त अवशेष गन्ना मूल्य का भुगतान कर दिया गया है साथ ही साथ नये पेराई सत्र 2024-25 का भी भुगतान किया जा रहा है ।
इकाई प्रमुख द्वारा किसानों का आभार व्यक्त किया गया कि आज तिथि तक उनके द्वारा गत वर्ष की तुलना में इस वर्ष अधिक गन्ने की आपूर्ति चीनी मिल को की गयी है । इकाई प्रमुख द्वारा किसानों से अपील की गई कि वे अधिक से अधिक मात्रा में तथा जड़, पत्ती व अगौला रहित गन्ने की आपूर्ति चीनी मिल को करें जिससे कि चीनी मिल लम्बे समय तक चलकर अधिक चीनी का उत्पादन कर के किसानों का गन्ना मूल्य समय से भुगतान कर सके ।
किसानों से अपील
इकाई प्रमुख द्वारा किसानों से यह भी अपील किया गया कि आगामी बसन्त कालीन गन्ना बुवाई में उन्नति प्रजाति के गन्ने जैसे सीओ.0118, सीओ 15023, सीओ 98014 सीओएलके 14201 तथा सीओएलक 94184 की ही बुवाई करें जिससे कि उनकी उपज में बढोत्तरी हो सके और चीनी मिल को अच्छा चीनी पर्ता प्राप्त हो सके जो शीघ्र गन्ना मूल्य भुगतान में सहायक होगा।
इकाई प्रमुख द्वारा यह भी अवगत कराया गया कि चीनी मिल द्वारा बसन्त कालीन गन्ना बुबाई के लिए किसानों के हित हेतु विभिन्न लाभकारी योजनायें लाई जा रही हैं ।