बस्ती। भानपुर सीएचसी पर तैनात सुरक्षा गार्ड ने अस्पताल के अधीक्षक पर महीने में दो हजार रुपये मांगने का आरोप लगाया है। इसका वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में सुरक्षा गार्ड कह रहा है कि वह सीएमओ से मिलकर प्रकरण को बताया है। भारतीय सरोकार टीम इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता।
सीएचसी अधीक्षक ने कहा
सीएचसी अधीक्षक सचिन कुमार ने कहा कि सारे आरोप निराधार है। बताया कि सीएचसी पर पांच गार्ड सुरक्षा के लिए मिले थे, जिसमें से चार ज्वाइन किए थे। तीन गार्ड एक वर्ष से अस्पताल पर ड्यूटी कर रहे थे, एक की ड्यूटी सीएमओ कार्यालय पर लगाई गई थी। एक गार्ड जो ज्वाइन नहीं किया था, वह एक माह पहले ज्वाइन करने के लिए पहुंचा था।
गुरुवार को गार्डों की ड्यूटी रोस्टर के अनुसार लगाया गया। उसके बाद यह दोनों गार्ड पहले की तरह ड्यूटी लगाने की बात कहे। बात न मानने पर वह सीएमओ कार्यालय पहुंचकर फर्जी शिकायत किए।