प्रबुद्ध जन सम्मेलन में बस्ती पहुंचे आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद

By Arun Kumar

Updated on:

Advertisements

बस्ती। आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद आज बस्ती पहुंचे और ऑडिटोरियम में आयोजित प्रबुद्ध जन सम्मेलन में हिस्सा लिया। भारी भीड़ देखकर वे उत्साहित दिखे।।

इसके बाद सर्किट हाउस में मीडिया से बातचीत की और 2027 के चुनावों को लेकर बड़ा बयान दिया।चंद्रशेखर ने कहा, “यह लोकतंत्र है, जनता जिसे चाहेगी वही आगे बढ़ेगा।” त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों की तैयारी की बात करते हुए उन्होंने सरकार पर युवाओं की अनदेखी का आरोप लगाया,उन्होंने कहा कि “27000 सरकारी स्कूल बंद किए जा रहे हैं, जो गरीब, दलित, पिछड़े और किसान के बच्चों के भविष्य को अंधेरे में डालने जैसा है।

शिक्षा मित्रों के समायोजन, 69000 शिक्षक भर्ती में घोटाले और नौजवानों को रोजगार न मिलने पर भी सरकार की आलोचना की,चंद्रशेखर ने कहा, “कानून व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त है, सरकार सवालों से भाग रही है।” उन्होंने दावा किया कि पंचायत चुनाव में आजाद समाज पार्टी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरेगी।जातिगत जनगणना की मांग दोहराते हुए उन्होंने कहा कि इससे सामाजिक और आर्थिक हकीकत सामने आएगी,स्वामी प्रसाद मौर्या द्वारा मायावती की तारीफ पर उन्होंने कहा, “प्रशंसा करना मानव का स्वभाव है, हम भी उनका सम्मान करते हैं।

“बृजभूषण शरण सिंह प्रकरण पर कहा, “महिला सम्मान का विषय कोर्ट में तय होना चाहिए, मैं वहां जवाब दूंगा।”ईरान-इजराइल मसले पर भारत सरकार की चुप्पी को लेकर बोले, “सरकार जो भी निर्णय ले, सोच समझकर ले, लेकिन ईरान से सीखने की जरूरत है।”उन्होंने चुनाव आयोग द्वारा CCTV ब्रॉडकास्ट साझा न करने पर चुनाव में बैलेट पेपर की वकालत की और निष्पक्ष चुनाव की मांग की

Arun Kumar

Arun Kumar is a senior editor and writer at www.bhartiyasarokar.com. With over 4 years of experience, he is adept at crafting insightful articles on education, government schemes, employment opportunities and current affairs.

Leave a comment