आगराः पापा मैं अपने मित्र से मिलने गोवा जा रही हूं। मुझे ढूंढने की कोशिश मत करना, मैं वहां बहुत खुश रहूंगी। आपने ढूंढने की कोशिश की तो मैं अपनी जान दे दूंगी। मैं अपनी मर्जी से जा रही हूं। इंस्टाग्राम मित्र से मिलने को घर छोड़कर गई युवती अपने पिता के नाम लिखा पत्र छोड़कर गई। पिता बेटी की तलाश में तीन सप्ताह से भटक रहा है।लोहामंडी क्षेत्र निवासी 19 वर्षीय युवती गत 14 दिसंबर को घर से निकली थी। युवती की मां की कोरोना काल में मृत्यु हो चुकी है। घर छोड़ते समय वह अपने पिता को पत्र लिखकर गई है। पिता ने बेटी का लिखा पत्र देखा तो उसके होश उड़ गए।
उसका इंस्टाग्राम अकाउंट चेक किया तो उसमें गोवा के एक युवक से मित्रता और चैटिंग मिली। इसके बाद पिता ने अपने स्तर से सीसीटीवी कैमरों को खंगाला। इसमें आइएसबीटी के एक सीसीटीवी की फुटेज में बेटी नजर आई है। उसके मोबाइल की अंतिम लोकेशन हरियाणा में मिली थी। पिता ने लोहामंडी थाने में बेटी की रिपोर्ट दर्ज कराई है। उन्हें डर है कि बेटी गलत हाथों में पड़ सकती है। पिता का कहना है कि पुलिस बेटी के मामले को गंभीरता से नहीं ले रही है। पिता ने सामाजिक कार्यकर्ता नरेश पारस से मदद मांगी है। नरेश पारस ने अधिकारियों को पत्र लिखकर युवती बरामदगी की मांग की है। साथ ही बेटी के तलाश में पिता खुद भी अपने स्तर से खोजबीन में जुटे हुए हैं। पुलिस अधिकरियों से बेटी के सकुशल बरामदगी की गुहार लगाई है।