आगरा। छत्ता की पाती राम गली में शादी समारोह में गए परिवार के बंद घर में पड़ोसी युवक चोरी करने पहुंच गया। अलमारी से कीमती सामान निकालने के बाद अलमारी में आग लगा दी। लौटने पर गृहस्वामी को अंदर किसी के होने का शक हुआ। वो पड़ोसी की छत से अपनी छत पर पहुंचा। इसी दौरान चोरी कर भागते समय आरोपित फिसल कर गिर गया।
गृहस्वामी ने पड़ोसियों की मदद
गृहस्वामी ने पड़ोसियों की मदद से उसे पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। आरोप है कि चोर के भाई ने पुलिस कार्रवाई करने पर जान से मारने की धमकी दी है।
पुलिस को बताया
पातीराम गली के हाजी मोहम्मद शान ने पुलिस को बताया कि 11जनवरी की रात वह परिवार के साथ ताजगंज क्षेत्र में शादी समारोह में शामिल होने गए थे। भाई नस्ताईन को उसके घर पर छोड़ने के लिए वो मैरिज होम से जल्दी निकल आए। रात 12:30 बजे घर पहुंचने पर दरवाजा खोलने का प्रयास किया तो दरवाजा अंदर से बंद था।
कुंडी टूटी मिली
कमरे से खटपट की आवाज सुनाई दी। पड़ोसियों को बुलाने के बाद बगल में रहने वाले रईस की छत से अपनी छत पर पहुंचे। गली का अमन उर्फबुलट कमरे से निकल कर छत की और भागने लगा। इसी दौरान वह पैर फिसलने से गिर गया। मो. शान ने लोगों की मदद से उसे पकड़ लिया। कमरे में जाने पर तिजोरी की कुंडी टूटी मिली। अलमारी का दरवाजा टूटा हुआ था।
तिजोरी में आग लगी हुई थी। अमन ने 70 हजार नकदी और आभूषण चोरी कर आग लगा दी थी। आरोपित को पुलिस के हवाले कर दिया गया। पुलिस कार्रवाई के बाद अमन के भाई ने पीड़ित को गोली मारने की धमकी दी है।
इंस्पेक्टर ने बताया
इंस्पेक्टर छत्ता ब्रजेष गौतम ने बताया कि सीसीटीवी में आरोपित घर में घुसता दिखा है। साक्ष्यों के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आरोपित को जेल भेजा गया है।