अगले 72 घंटों में भारी बारिश का अलर्ट, कई राज्यों में झमाझम बारिश की चेतावनी

By Arun Kumar

Published on:

Advertisements

IMD Rain Forecast: इस वर्ष देश में मानसून सीजन पिछले वर्षों की तुलना में काफी बेहतर रहा। जून से सितंबर के बीच अधिकांश राज्यों में अच्छी से भारी बारिश दर्ज की गई, जिससे जलस्तर बढ़ा और लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली। मानसून विदा ले चुका है, लेकिन इसके बावजूद देश के कई हिस्सों में बारिश का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। मौसम एक बार फिर करवट बदलने को तैयार है।

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने अगले 72 घंटों के लिए यानी 24, 25, 26 और 27 दिसंबर को कई राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ और चक्रवाती परिसंचरण के सक्रिय होने के कारण दक्षिण, पूर्व और पूर्वोत्तर भारत के कुछ हिस्सों में तेज बारिश की संभावना है। कुछ इलाकों में गरज-चमक के साथ भारी से बहुत भारी वर्षा हो सकती है।

आईएमडी ने विशेष रूप से तटीय और दक्षिणी राज्यों में सतर्कता बरतने की सलाह दी है। भारी बारिश के कारण निचले इलाकों में जलभराव, यातायात प्रभावित होने और किसानों की फसलों को नुकसान की आशंका जताई गई है। वहीं पहाड़ी क्षेत्रों में भूस्खलन की स्थिति भी बन सकती है। मौसम विभाग ने मछुआरों को समुद्र में न जाने की चेतावनी जारी की है।

बारिश के इस दौर से तापमान में गिरावट दर्ज की जा सकती है, जिससे ठंड में इजाफा होगा। मौसम विभाग ने आम लोगों से अपील की है कि वे मौसम से जुड़ी ताजा जानकारी पर नजर बनाए रखें और आवश्यक सावधानियां बरतें। प्रशासन को भी अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि किसी भी आपात स्थिति से निपटा जा सके।

Arun Kumar

Arun Kumar is a senior editor and writer at www.bhartiyasarokar.com. With over 4 years of experience, he is adept at crafting insightful articles on education, government schemes, employment opportunities and current affairs.

Leave a comment