अगर आपने SBI ( स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया ) में अपना खाता खुलवाया है और आपको डेबिट कार्ड बनवाना है लेकिन आप नहीं जानते की डेबिट कार्ड के लिए कैसे अप्लाई करते हैं तो अब आप परेशान मत होइए क्योंकि आज हम आपके लिए लाये हैं चार ऐसे तारीके जिनका इस्तेमाल कर – कर आप बड़ी ही आसानी से अपना SBI का डेबिट कार्ड बनवा सकते हैं !
अब वो लोग जो ये नहीं जानते की डेबिट कार्ड क्या होता है?
वो लोग ये वाला पैराग्राफ ध्यान से पढ़ें –
अगर आपको भी लगता है, की डेबिट कार्ड क्रेडिट कार्ड की तरह ही एक कार्ड है तो आप बिलकुल गलत हैं, क्योंकि डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड इन दोनों का काम एक दूसरे बिलकुल अलग है !
क्योंकि क्रेडिट कार्ड की मदद से आप उस पैसे को इस्तेमाल करते हैं, जो की आपके बैंक अकाउंट मे है ही नहीं और फिर आप बाद में आप उस पैसे को बैंक को वापस लौटाते हैं, लेकिन डेबिट कार्ड मे इसका बिलकुल अलग है, इसमें आप उस पैसे का इस्तेमाल करते हैं जो की आपके बैंक अकाउंट मे है! तो यह है एक सामान्य सा फर्क क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड मे चलिए अब आगे चलते हैं !
SBI डेबिट कार्ड बनवाने के चार तारीके –
पहला तरीका – यह है की आप SBI के इन टोल फ्री नंबर मे से किसी एक पर कॉल कर सकते हैं 1800-11-2211 (toll free) 1800-425-3800 (toll free) जहाँ पर आप डेबिट कार्ड बनवाने वाले ऑप्शन को चूज़ कर लें, फिर SBI के डेबिट कार्ड के लिए अप्लाई करदें इस प्रोसेस को कर – कर आप घर बैठे अपना डेबिट कार्ड बनवा सकते !
दूसरा तरीका – यह है की आप SBI की इस ईमेल (E-mail) आईडी पर ( customercare@sbi.co.in. ) एक लिखित ईमेल( E – Mail ) करें जिसमे आप अपना डेबिट कार्ड बनवाने के लिए रिक्वेस्ट करें इस तरीके से भी आप घर बैठे अपना डेबिट कार्ड बनवा सकते हैं !
तीसरा तरीका – यह है की आपको SBI इंटरनेट बैंकिंग पोर्टल पर जाना है, वहां आपको उनकी सारी सर्विसेज दिखाई देंगी आपको इ – सर्विसेज (e – services) मे जाना है और वहां पर एटीएम कार्ड सर्विसेज पर क्लिक करना है, फिर आपको (सेलेक्ट रिक्वेस्ट डेबिट कार्ड) ऑप्शन को चूज़ करना है, और फिर छोटा सा एक प्रोसेस पूरा करना है, आपका डेबिट कार्ड के लिए एप्लीकेशन प्रोसेस पूरा हो जायेगा और कुछ ही दिनो मे आपको बैंक की तरफ से डेबिट कार्ड मिल जायेगा !
चौथा तरीका – यह है की आप अपने नजदीकी SBI बैंक की शाखा पर जाएँ और उन्हें बताये की आपको डेबिट कार्ड बनवाना है फिर वो आपसे कुछ फॉर्म्स भरवाएंगे और आपका फॉर्म जमा कर लेंगे फिर कुछ दिनों बाद आपका डेबिट कार्ड आपके एड्रेस पर बैंक द्वारा भेज दिया जायगा !
अगर आप इन चार तारीकों मे से किसी एक को भी अपनाएंगे तो आपका SBI डेबिट कार्ड आराम से बन जायेगा !
FAQ
Q. क्या SBI अपने डेबिट कार्ड के लिए पैसा चार्ज करता है ?
A. बिलकुल SBI साल मे एक बार आपसे डेबिट कार्ड का एनुअल चार्ज लेता है !
Q. SBI डेबिट कार्ड के लिए कितना पैसा चार्ज करता है ?
A. SBI कई तरह की डेबिट कार्ड्स बनता है जैसे की गोल्ड डेबिट कार्ड, प्लैटिनम डेबिट कार्ड और अन्य और सभी अलग – अलग तरह के डेबिट कार्ड के चार्जेज भी अलग अलग होते हैं !
Q. SBI प्लैटिनम डेबिट कार्ड का सालाना चार्ज कितना है ?
A. ₹350 + GST
By- M.S. Umar