प्रतापगढ़। प्रतापगढ़ के सपा सांसद व लखनऊ पब्लिक स्कूल के प्रबंधक डा. एसपी सिंह ने आलमबाग थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। आरोप है कि आनंदनगर पुरानी जेल के पास रहने वाली भूमिका कक्कड़ ने 1.60 करोड़ रुपये लेकर जमीन व दो दुकान की रजिस्ट्री की, लेकिन कब्जा नहीं दिया।
पीड़ित डा. एसपी सिंह के मुताबिक आनंदनगर में उनके तीन विद्यालय संचालित हो रहे हैं। प्राइमरी शाखा के पास एक भूखंड भूमिका कक्कड़, शिल्पी कक्कड़ और उनके चाचा विनोद कुमार कक्कड़ का है। दोनों ने विद्यालय के प्रधानाचार्य और अकाउंटेंट राजकुमार वर्मा के सामने जमीन बेचने का प्रस्ताव रखा। बाद में भूमिका और विनोद ने जमीन का सौदा 2.40 करोड़ रुपये में तय किया।
जमीन की रजिस्ट्री 25 जुलाई 2023 को हुई। उसी दिन चार दुकानों की भी रजिस्ट्री हुई। इसके बदले में भूमिका कक्कड़ और शिल्पी कक्कड़ के खाते में 40-40 लाख रुपये आरटीजीएस किए। विनोद और शिल्पी द्वारा बेची गई जमीन व दुकान पर कब्जा मिल गया। बताया कि भूमिका कक्कड़ ने दुकान खाली करने के नाम पर टालमटोल की। यहीं नहीं, भूमिका कक्कड़ के हिस्से की दो दुकानों में शराब और मीट का कारोबार चल रहा है। इसे भी बंद नहीं कराया है। इससे लगातार किराया ले रही हैं।
मुकदमा दर्ज
भूमिका ने भूखंड और दुकानों पर लोन करा रखा है। इसकी जानकारी बैंक से आने वाले कर्मचारियों के आने के बाद हुई। लोन के बदले में इस जमीन को बंधक रखने की बात छिपाई थी। इंस्पेक्टर आलमबाग कपिल गौतम के मुताबिक मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।