कानपुर : शहरसे लखनऊ के लिए बुक कराई गई कार बीच रास्ते में ही लूट ली गई। चालक को नशीला पदार्थ खिलाकर घटना को अंजाम दिया गया। उसे होश आया तो उसने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर उन्नाव के रहने वाले आरोपित राम कुमार को गिरफ्तार कर लिया है। कार हरदोई जिले से ही बरामद हुई है। पुलिस आरोपित के साथियों की तलाश कर रही है।
साढ़ निवासी सुमित किराये पर कार चलाते हैं। उन्नाव के एक युवक ने दो दिन पहले लखनऊ के लिए उनकी कार बुक कराई। कार की बुकिंग नौबस्ता क्षेत्र से हुई। रास्ते में युवक ने कार रावतपुर निवासी रिश्तेदार के घर के बाहर रुकवाई और अंदर चला गया। युवक कुछ देर बाद लौटकर आया और कार में सवार होकर निकल गया। इस बीच अचानक चालक की तबियत बिगड़ गई, उसे कुछ भी होश में नहीं था। सुमित ने स्वयं को हरदोई के बिलग्राम क्षेत्र में बेसुध पाया। कार मौके पर नहीं थी।
पुलिस ने पीड़ित का इलाज
पुलिस ने पीड़ित का इलाज कराया और घटना की जानकारी की। सुमित को रावतपुर का घर याद था। उसकी निशानदेही पर घर मिल गया। घर के सदस्यों से पूछताछ करने पर आरोपित का सुराग लगा। बिलग्राम इंस्पेक्टर उमाकांत ने बताया कि आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया है।