सड़क दुर्घटना रोकने के लिए गोवंश के गले में लगेगी रेडियम की पट्टी

By Arun Kumar

Published on:

Radium strips will be put around the neck of cattle to prevent road accidents
Advertisements

लखनऊः सड़क दुर्घटनाएं रोकने के लिए गोवंश के गले में गले में रेडियम की पट्टी बांधी जाएगी। प्रदेश के राजमार्ग सहित सभी प्रमुख सड़कों के समीप स्थित गांवों के किसानों और पशुपालकों के मवेशियों के गले में रेडियम की पट्टी लगाई जाएगी। इस मद में 50 लाख रुपये की राशि उत्तर प्रदेश गो संरक्षण एवं संवर्धन कोष नियमावाली-2019 के तहत गठित आरक्षित कोष से व्यय होगी। इस संबंध में सोमवार को शासनादेश जारी कर दिया गया है।

दुग्ध विकास विभाग के प्रमुख सचिव के. रवींद्र नायक ने सभी जिलाधिकारियों को इस बाबत निर्देश जारी किए हैं। इसमें कहा कि, सड़क पार करने के दौरान वाहनों से टकराने से गोवंश भी चोटिल होरहे हैं। रेडियम पट्टी डाले जाने से गोवंश दूर से दिखाई दे सकेंगे, इससे उनकी सुरक्षा के साथ ही सड़क पर आवागमन कर रहे लोग भी आकस्मिक दुर्घटना से सचेत रहेंगे।

पशु चिकित्साधिकारी सप्ताह में दो दिन गोआश्रय स्थल का करें निरीक्षण

पशुधन विकास मंत्री धर्मपाल सिंह ने पशु चिकित्साधिकारियों को सप्ताह में दो दिन गौआश्रय स्थलों का निरीक्षण करने का निर्देश दिया है। सोमवार को विभागीय समीक्षा बैठक में जिलों के नोडल अधिकारियों को भी उन्होंने आश्रय स्थलों का नियमित अंतराल पर निरीक्षण करने का निर्देश दिया। कहा कि गौ संरक्षण केंद्रों की स्थापना का कार्य प्राथमिकता के आधार पर किया जाए और सभी अधूरे कार्य फरवरी- 2025 तक पूर्ण किए जाएं।

Arun Kumar

Arun Kumar is a senior editor and writer at www.bhartiyasarokar.com. With over 4 years of experience, he is adept at crafting insightful articles on education, government schemes, employment opportunities and current affairs.

Leave a comment