Ration Card E KYC : भारत मे सरकार द्वारा राशन कार्ड (Ration card) धारक को राशन की सुविधा उपलब्ध कराई जाती है, जिसका लाभ लाखों देशवासि उठाते हैं, लेकिन हाल ही मे राष्ट्रीय खाद एवं राशद मंत्रालय की तरफ सी एक बड़ा एलान हुआ है की सभी राशन कार्ड धारकों को अपने राशन कार्ड ई की eKYC करवानी होगी तभी उन्हें राशन का लाभ मिलेगा !
अगर आप भी एक राशन कार्ड धारक हैं तो इस आर्टिकल को आखिर तक पढ़ें इसमें हम आपको बिलकुल आसान शब्दों मे राशन कार्ड eKYC से सम्बंधित सारी जानकारी उपलब्ध कराएँगे !
राशन कार्ड eKYC क्या है – What is Ration Card eKYC?
हर, महीने गवर्नमेंट की तरफ से राशन कार्ड धारकों को राशन दिया जाता है, लेकिन अभी कुछ दिनों पहले ही खाद एवं राशद विभाग ने ये कहा है की अब राशन कार्ड धारक को राशन लेने के लिए अपने राशन कार्ड की eKYC करवानी होगी जिससे की गवर्नमेंट यह जान पाए की आपके परिवार मे मौजूदा सदस्य कितने हैं जो राशन का लाभ उठा रहें हैं !
इस लिए राष्ट्रीय खाद एवं राशद विभाग ने राशन कार्ड धारक से यह eKYC करवाने के लिए रिक्वेस्ट की है, और कहा है की जो लोग अंतिम तारीख़ के पहले अपने राशन कार्ड ई केवाईसी (Ration Card E KYC) नहीं करवाते हैं, उन्हें राशन कार्ड का लाभ मिलना बंद हो जायेगा !
राशन कार्ड eKYC करवाना क्यों जरूरी है ?
राशन कार्ड eKYC से गवर्नमेंंट यह पता करना चाहती है, की आप पूरी तरह से राशन का लाभ उठा पा रहे हैं या नहीं, जैसे की इस eKYC से गवर्नमेंट को यह पता चलेगा की आपके घर मे अभी मौजूदा सदस्य कितने हैं और यदि कोई और सदस्य बढ़ा है तो उसका भी नाम राशन कार्ड लिस्ट मे चढ़े और उसे भी गोवेर्मेंट राशन कार्ड (Govt. Ration Card) की मदद से लाभ पहुंचाए !
प्रत्येक इंसान राशन कार्ड के लाभ उठा पाए इस लिए गवर्नमेंट राशन कार्ड की eKYC करवा रही है !
राशन कार्ड eKYC कहाँ से करवाएं ?
1- राशन कार्ड डीलर के पास जाएँ – यह तरीका सबसे सरल है आप अपने नजदीकी राशन कार्ड डीलर के पास जाएँ और उनसे अपने राशन कार्ड की eKYC करवाने से सम्बंधित बात करें फिर वह आपसे कुछ eKYC मे लगने वाले दस्तावेज मांगे गे फिर आप उन दस्तावेजों को इकठ्ठा करके अपने राशन कार्ड डीलर को दें, वह आपके राशन कार्ड की eKYC कर देंगे !
2- सीएससी जन सेवा केंद्र जाएँ – आप अपने नजदीकी सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त सीएससी जन सेवा केंद्र जा सकते हैं, जहाँ जाकर आप उनसे बतायें की आप अपने राशन कार्ड की eKYC करवाना चाहते हैं फिर वह आपसे कुछ eKYC से सम्बंधित दस्तावेज मांगेगे और आपके राशन कार्ड की eKYC ऑनलाइन माध्यम से करदेंगे !
कैसे पता चलेगा की मुझे eKYC करवानी चाहिए ?
अगर आपको नहीं पता है, की आपके राशन कार्ड की eKYC हुई है या नहीं तो आप अपने मोबाइल फ़ोन मे (मेरा राशन) नाम का एक एप्लीकेशन डाउनलोड करलें और फिर उसे ओपन करके सिग्नअप करें, ये करने के बाद होम पेज (Home Page) मे जाएँ और आधार सिडिंग के ऑप्शन को दबाएं फिर अपने राशन नंबर को वहां पर भरें, कुछ ही देर मे आपके सामने एक लिस्ट आ जाएगी जिसमे आपके घर वालों के नाम होंगे !
उस लिस्ट मे आप यह देखें की आपके सभी घर वालों के नाम के आगे अगर (YES) लिखा है तो समझिये की उनके राशन कार्ड की eKYC हो चुकी है, लेकिन अगर नाम के आगे (NO) लिखा है तो इसका मतलब की अभी आपकी eKYC नहीं हुई है और आपको जल्द ही अपने राशन कार्ड की eKYC करवा लेनी चाहिए !
राशन कार्ड eKYC कराने के लिए क्या – क्या लगेगा ?
- राशन कार्ड।
- आधार कार्ड।
- मोबाइल नंबर
राशन कार्ड eKYC से आपको क्या लाभ होगा ?
राशन कार्ड की eKYC करवाने से आपका राशन कार्ड अपडेट हो जायेगा और आपको राशन भी बिना किसी परेशानी के लगातार मिलता रहेगा, साथ ही अगर आपके परिवार मे कोई सदस्य बढ़ा है तो वो भी आपके राशन कार्ड की लिस्ट मे जुड़ जायेगा और उसे भी राशन कार्ड का लाभ मिलने लगेगा !
राशन कार्ड eKYC की लास्ट डेट क्या है ?
30 सितम्बर 2024 राशन कार्ड की eKYC के लिए आखरी तारीख़ है, जो भी इस तारीख़ तक अपने राशन कार्ड की eKYC नहीं करवाएगा उसको राशन कार्ड की लिस्ट से अलग कर दिया जायेगा !
FAQ
Q. राशन कार्ड की eKYC करवाने से कोई नुकसान तो नहीं है ?
A. नहीं कोई भी नुकसान नहीं हैं, बल्कि फायदा ही है !
Q. राशन कार्ड की eKYC करवाने के लिया क्या-क्या लगेगा ?
A. 1. आधार,
2. राशन कार्ड और
3. मोबाइल नंबर।
Q. राशन कार्ड की eKYC करवाने की आखरी तारीख़ क्या है ?
A. 30 सितम्बर 2024
Q. मोबाइल से राशन कार्ड केवाईसी कैसे करें?
A. मेरा राशन ऐप को इंस्टॉल करने के बाद अब आपको उस ऐप को ओपन करना होगा। ऐप को ओपन करने के बाद अब आपको उसमे अपने मोबाइल नंबर से साइन अप करना होगा। साइन अप करने के बाद अब आपके सामने एक नया पेज खुलकर आ जाएगा। आधार सीडिंग का ऑप्शन दिखाई देगा आपको उस ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
Vinod kumar sharma bahut अच्छी पोस्ट